Advertisement

करनाल के डबरी गांव को मिला गौरव ग्राम सभा का पुरस्कार

Last Updated:

करनाल के गांव डबरी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा के प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है.

करनाल के डबरी गांव को मिला गौरव ग्राम सभा का पुरस्कार
करनाल के गांव डबरी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा के प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है.

केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में गांव के सरपंच गुरनाम सिंह को पुरस्कार और 20 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया.

इसके अलावा करनाल की निसिंग पंचायत समिति को भी सशक्तिकरण अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. गांव डबरी में पहुंचने पर सरपंच गुरनाम सिंह का जोरदार स्वागत किया गया.

अगर मन में लगन और हिम्मत हो तो कोई कम मुश्किल नहीं, इसी हौंसले और जज्बे ने करनाल के गांव डबरी को प्रदेश ही नहीं देश में एक मिसाल के रूप में उभर कर आया है.

कुछ समय पहले तक छोटे और असाधारण से इस गांव की काया पलट करने में गांव के सरपंच गुरनाम सिंह लाडी ने दिन रात एक करते हुए तमाम बाधाओं के बावजूद गांव को एक ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया जहां वह आज पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गया है.

सरपंच गुरनाम सिंह के अनुसार गांवों के विकास के लिए पैसे से ज्यादा जरूरत अच्छी योजना और मजबूत इरादों की होती है. अगर सभी लोग अपने गांव को आदर्श बनाने का संकल्प ले लें तो इसे पूरा होने से नहीं रोका जा सकता.

शुक्रवार शाम को दिल्ली में के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा से सम्मानित होने के बाद गांव डबरी में खुशी का माहौल है. गांव में पहुंचने पर सरपंच को ग्रामीणों ने फुल मालायें पहनाकर भव्य स्वागत किया.

सरपंच गुरनाम सिंह ने कहा कि डबरी भी देश के अन्य गांवों की तरह ही था, लेकिन सरपंच बनने के बाद उन्होंने गांव में अवैध कब्जे छुड़वाने, कच्चे रास्तों को पक्का करवाने, गांव में थ्री-पोंड सिस्टम और साफ पानी की व्यवस्था का प्रबन्ध करने पर काम शुरू किया.

इस कार्य में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भरपूर सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि अगर सभी गांवों में ऐसा हो जाये तो आने वाले समय में हर गांव विकास के मामले में अग्रणी स्थान पा सकता है. उन्होंने कहा कि इनाम में मिली ८ लाख की राशि से गांव का विकास करवाया जायेगा.

आप hindi.news18.com की खबरें पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो कर सकते हैं.
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homeharyana
करनाल के डबरी गांव को मिला गौरव ग्राम सभा का पुरस्कार
और पढ़ें