Advertisement

Thar-Bus Accident: हरियाणा में हादसा, थार के उड़े परखच्चे, बस पुल के साथ लटक गई...सवारियों की अटकी सांसें

Last Updated:

Haryana Thar-Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नारनौल में यह हादसा पेश आया है. हरियाणा रोडवेज की बस ने एक थार गाड़ी को टक्कर मार दी और फिर हवा में लटक गई. दो युवक घायल हुए हैं.

थार के उड़े परखच्चे, बस पुल के साथ लटक गई...सवारियों की अटकी सांसेंहरियाणा के महेंद्रगढ़ में बस हादसे का शिकार.
नारनौल.  हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नारनौल में हरियाणा रोडवेज की बस और थार के बीच टक्कर हो गई. इससे थार पुल से नीचे जा गिरी तो बस भी पुल पर जाकर लटक गई. यह बस सवारियों से भरी हुई थी, जबकि थार में भी 2 युवक सवार थे. हालांकि, जिस समय एक्सीडेंट हुआ, उस समय दोनों युवक गाड़ी से बाहर थे, इसलिए, उन्हें मामूली चोटें आईं. दोनों युवक नारनौल के पटीकरा गांव में सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे और यहां रोहतक के अस्थल बोहर मठ का संचालन करने वाले कुलदीप यादव के बेटे की सगाई थी.

पुलिस के अनुसार, हादसा रेवाड़ी रोड पर चिंकारा रेस्ट हाउस के पास बने पुल पर हुआ. हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो की एक बस सवारी भरकर नारनौल से रेवाड़ी के लिए जा रही थी. शाम को करीब 5 बजे बस जब शहर को क्रॉस करते हुए थोड़ा सा आगे चिंकारा रेस्ट हाउस के पुल पर पहुंची तो उसने वहां खड़ी थार गाड़ी को टक्कर मार दी.  थार गाड़ी रोड के किनारे खड़ी थी, इसलिए बस की टक्कर लगने के बाद वह पुल के नीचे गिर गई. वहीं, बस भी पुल के डिवाइडर से टकराकर रुक गई और आधी बस पुल से लटक भी गई. बस में सवारियां भरी हुई थीं, लेकिन किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है.
टक्कर होते ही मौके पर जाम लग गया और काफी लोग जमा हो गए. उन्होंने बस से सवारियों को सुरक्षित उतारा. बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी सही सलामत थे. वहीं, थार सवार युवकों को मामूली चोटें आई थीं और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. वहां उनकी मरहम पट्‌टी कर छुट्‌टी दे दी गई.

प्रत्यक्षदर्शी प्रवीण यादव और नवीन सैनी ने बताया कि थार गाड़ी खड़ी थी और वही पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज के ब्रेक नहीं लगे और आपस मे टक्कर हो गई.  एसएचओ ट्रैफिक नरेश कुमार ने बताया कि थार सवार युवक कुछ खा रहे थे कि पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी और हरियाणा रोडवेज की बस पिलर पर चढ़ गई और थार सड़क से नीचे सुखी नदी में जा गिरी. गनीमत रही कि हादसे में किसी को बड़ी चोट नहीं आई और ना ही जानी नुकसान हुआ.

About the Author

विनोद कुमार कटवाल
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover ...और पढ़ें
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover ... और पढ़ें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homeharyana
थार के उड़े परखच्चे, बस पुल के साथ लटक गई...सवारियों की अटकी सांसें
और पढ़ें