Advertisement

हर रोज 7 से 8 घंटे पढ़ाई कर महेंद्रगढ़ की बेटी...सिमरन सिवाच बनेंगी IAS, UPSC में 218 रेंक लाकर शहर का नाम किया रोशन

Last Updated:

Incredible Success Story: हरियाणा जिला के महेंद्रगढ़ के गांव जाटवास की बेटी सिमरन सिवाच ने यूपीएससी 2023 में 218वीं रैंक हासिल की है. सिमरन 4 साल से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. सिमरन के दादा चौधरी होशियार सिंह का सपना था कि उनकी पोती आईपीएस अधिकारी बने.

हरियाणा की बेटी सिमरन सिवाच बनेंगी IAS, UPSC में पाई 218वीं रैंकupsc में सिमरन सिवाच ने 218 रैंक प्राप्त की है.
महेंद्रगढ़: संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में महेंद्रगढ़ के गांव जाटवास की बेटी सिमरन सिवाच ने 218 रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, परिवार, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सिमरन सिवाच ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर अपने दादा रिटायर्ड डीडीपीओ होशियार सिंह का आईपीएस बनने का सपना पूरा किया है. संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में महेंद्रगढ़ के गांव जाटवास की बेटी सिमरन सिवाच ने 218 रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, परिवार, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

सिमरन सिवाच ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर अपने दादा रिटायर्ड डीडीपीओ होशियार सिंह का आईपीएस बनने का सपना पूरा किया है. सिमरन सिवाच ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बीए तथा नेशनल स्कूल ऑफ़ ला से एलएलएम करने पर 4 साल से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी.
17 लड़कियां और 7 लड़के घर के अंदर… आ रही थीं अजीबोगरीब आवाजें, दरवाजा खुला तो उड़ गए सभी के होश

सिमरन सिवाच ने बताया कि उसके दादा चौधरी होशियार सिंह का सपना था कि वह संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बने. दादा के सपने को ही लक्ष्य बनाकर सिमरन ने अपनी पढ़ाई शुरू की और लगातार धीरे-धीरे पढ़ाई के समय को बढ़ाते हुए उसने प्रतिदिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करना शुरू कर दिया जिसका नतीजा है कि आज वह आईपीएस के लिए चयनित हुई है.
7 से 8 घंटे करे पढ़ाई
सिमरन सिवाच का छोटा भाई आदित्य बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है तथा सिमरन के पिता दुष्यंत सिंह सिवाच पब्लिक प्रॉसेक्यूटर तथा माता पुष्पा सिवाच चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्या है. सिमरन सिवाच ने अपने संदेश में कहा कि हर बच्चा प्रतिभाशाली है, वह अपना लक्ष्य साधकर उसे पाने के लिए लगातार मेहनत करें. पढ़ाई का समय एक बार में नहीं बल्कि धीरे-धीरे बढ़ाए तथा प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढ़ें. लगातार किया जाने वाला प्रयास में सफलता छुपी होती है.

गांव में खुशी का माहौल
सिमरन के परिजनों ने बताया कि सिमरन बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थी और वह हर एक चीज को बड़ी बारीकी से सीखने की कोशिश करती थी. सिमरन का यूपीएससी क्लियर करने पर पूरे महेंद्रगढ़ जिले में और पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. सिमरन ने यूपीएससी क्लियर करके अपने दादाजी का सपना पूरा किया है. उन्होंने कहा कि बेटी सिमरन ने 218 रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, परिवार, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

About the Author

अभिजीत चौहान
न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homeharyana
हरियाणा की बेटी सिमरन सिवाच बनेंगी IAS, UPSC में पाई 218वीं रैंक
और पढ़ें