Advertisement

NH पर नाकेबंदी, गाड़ियों को चेक कर रही थी पुलिस, कार से मिले इतने रुपए कि उड़ गए होश

Last Updated:

Sonipat Cash Seized: हरियाणा पुलिस को ये कामयाबी सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर मिली. पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो इतने पैसे (कैश) मिले कि देखकर पुलिसवाले भी खुद हैरान रह गए.

NH पर गाड़ियों को चेक कर रही थी पुलिस, कार से मिले इतने रुपए कि उड़ गए होशहरियाणा के सोनीपत में चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम
सोनीपत. सोनीपत की मुरथल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 पर भिगान टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान शक होने पर कार सवार युवक को 86 लाख रुपये की नकदी सहित पकड़ा है. चालक नकदी व कार को लेकर कोई कागजात पेश नहीं कर सका. पुलिस ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई की है. चालक की पहचान कुरुक्षेत्र के गांव हरिगढ़ भोरख निवासी साहिल के रूप में हुई है.

पुलिस ने मामले की जांच के लिए आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लिखा है. बताया जा रहा है कि नगदी किसी ट्रेवल एजेंट का है. चालक नगदी को दिल्ली से कुरुक्षेत्र लेकर जा रहा था. मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम भिगान टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एएसआई वेदवीर ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को रुकवाया. पुलिस को देखकर कार का चालक अचानक घबरा गया, जिससे पुलिस को उस पर शक हो गया.
पुलिस ने कार चालक की पहचान पूछी तो उसने अपनी पहचान साहिल के रूप में दी. पुलिस ने शक होने पर उसकी कार की तलाशी लेने की बात कही. पुलिस ने तलाशी ली तो कार के अंदर दो बैग व एक काली पॉलिथीन के अंदर नगदी मिली. पुलिस ने जांच की तो कार से 500-500 रुपये की कुल 170 गड्डी, 200-200 की तीन गड्डी व 100-100 की तीन गड्डी व 20 नोट 500 रुपये के अन्य नगद मिले. कार से कुल 86 लाख रुपये बरामद हुए.
पुलिस ने कार चालक से नगदी व कार के कागजात देने को कहा तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका. पुलिस ने कार व नगदी को जब्त कर लिया है. मामले में सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई. मामले की सूचना पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन, डीसीपी गौरव राजपुरोहित व एसीपी संदीप धनखड़ को दी गई. मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि नगदी किसी ट्रेवल एजेंट की है. नगद को साहिल दिल्ली के करोलबाग में ट्रेवल एजेंट के किसी परिचित से लेकर आया था और उसे कुरुक्षेत्र के पिहोवा में पहुंचाना था.
पैसे और कार के कागजात दिखाने के बाद उसे छोड़ा जा सकता है. मामले में आयकर विभाग व ईडी को भी जानकारी देकर जांच करने को लिखा गया है. पुलिस के अनुसार चालक जब कैश और कार के कागजात के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका तो मामले से आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय को अवगत कराया गया. इसके लिए पत्र भेजकर सूचना दी गई. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

About the Author

Amrendra Kumarसंवाददाता
2010 से पत्रकारिता की शुरूआत करते हुए राष्ट्रीय सहारा अखबार में करीब पांच साल तक बतौर रिपोर्टर काम करने का अवसर मिला. इस दौरान भोजपुर जिले के लिए सैकड़ों रिपोर्ट अखबार में छपे. आरा में हुए रणवीर सेना के सुप्रीम...और पढ़ें
2010 से पत्रकारिता की शुरूआत करते हुए राष्ट्रीय सहारा अखबार में करीब पांच साल तक बतौर रिपोर्टर काम करने का अवसर मिला. इस दौरान भोजपुर जिले के लिए सैकड़ों रिपोर्ट अखबार में छपे. आरा में हुए रणवीर सेना के सुप्रीम... और पढ़ें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homeharyana
NH पर गाड़ियों को चेक कर रही थी पुलिस, कार से मिले इतने रुपए कि उड़ गए होश
और पढ़ें