Advertisement

Chamba Manohar Murder Case: मनोहर के परिवार को सुक्खू सरकार ने दी 4.12 लाख रुपये की मदद

Last Updated:

Chamba Manohar Lal Murder Case: चंबा के सलूणी की भांदल पंचायत में 21 साल के मनोहर की हत्या कर दी गई थी. मनोहर की लाश 7 टुकड़ों में मिली थी. मनोहर का आरोपी मुस्लिम परिवार की लड़की से प्रेम संबंध था. इसी के चलते आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था और बाद में उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए 7 टुकड़े कर नाले में दबा दिया था.

मनोहर हत्याकांडः परिवार को सुक्खू सरकार ने दी 4.12 लाख रुपये की मददविधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता और उचित न्याय दिलाया जाएगा.
चंबा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मनोहर हत्याकांड में पहली बार सरकार का कोई नुमाइंदा पीड़ित परिवार के घर पहुंचा. चंबा के भटियात से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उपमंडल सलूणी के तहत ग्राम पंचायत भांदल के गांव थरोली में मृतक मनोहर के परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के तौर पर 4 लाख 12 हजार 500 रुपए धनराशि पीड़ित परिवार को दी. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी चंबा की तरफ से पीड़ित परिवार को 60 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की गई है.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता और उचित न्याय दिलाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील भी की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के साथ डीसी अपूर्व देवगन और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी मौजूद रहे.
सलूणी में जारी रहेगी धारा 144

चंबा. डीसी अपूर्व देवगन ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1993 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपमंडल सलूणी के तहत 15 जून को जारी आदेश की निरंतरता में धारा 144 के प्रावधानों को जारी रखने के आदेश जारी किए हैं. ज़िला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने और जान-माल की सुरक्षा को लेकर सूचित किए जाने पर उपमंडल सलूणी में अगले आदेश तक धारा 144 के प्रावधान लागू रहेंगे. फिलहाल, इलाके में शांति बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला

चंबा के सलूणी की भांदल पंचायत में 21 साल के मनोहर की हत्या कर दी गई थी. मनोहर की लाश 7 टुकड़ों में मिली थी. मनोहर का आरोपी मुस्लिम परिवार की लड़की से प्रेम संबंध था. इसी के चलते आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था और बाद में उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए 7 टुकड़े कर नाले में दबा दिया था. इसी के चलते चंबा में तनाव बढ़ गया था और आरोपियों के घर तक लोगों ने जला दिए थे.

About the Author

Vinod Kumar Katwal
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover...और पढ़ें
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover... और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
मनोहर हत्याकांडः परिवार को सुक्खू सरकार ने दी 4.12 लाख रुपये की मदद
और पढ़ें