Advertisement

सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगा किसानों ने निकाली जन चेतना रैली

Last Updated:

केलांग के पुराने सर्किट से उपायुक्त कार्यालय परिसर तक निकाली गई इस रैली में घाटी के सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने भाग लिया. रैली में घाटी के लोगों के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगा किसानों ने निकाली जन चेतना रैलीरैली के दौरान किसान
बर्फ व कडाके की ठंड के बीच हिमाचल प्रदेश के कबाईली जिला लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में ‘लाहौल घाटी किसान मंच’ द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जन चेतना रैली का आयोजन किया गया. केलांग के पुराने सर्किट से उपायुक्त कार्यालय परिसर तक निकाली गई इस रैली में घाटी के सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने भाग लिया. रैली में घाटी के लोगों के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

लाहौल घाटी किसान मंच के नवनियुक्त अध्यक्ष सुर्दशन जस्पा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाहौल घाटी में हुए सेब के फसल के नुकसान का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है, घाटी में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है, दूरसंचार और इंटरनेट व्यवस्था का खस्ता हाल है. सब्जी मंडियों का निर्माण भी घाटी में नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, 3 दिन बारिश और बर्फबारी के आसार

सुर्दशन जस्पा ने कहा कि बार-बार इन समस्याओं को सरकार के ध्यान में लाने के बावजूद इनका समाधान नहीं किया जा रहा है. हार मानकर लाहौल घाटी के किसानों व बागवानों के हितों के सरंक्षण के लिए जन चेतना रैली का आयोजन किया गया है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि घाटी की इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए, नहीं तो किसान मंच घाटी में बड़ा आंदोलन करेगा.

( केलांग से प्रेम लाल की रिर्पोट )

यह भी पढ़ें- किसान संघर्ष समिति बोली-नहीं बनने देंगे बल्ह में एयरपोर्ट

 
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगा किसानों ने निकाली जन चेतना रैली
और पढ़ें