Advertisement

कुल्लू की एकमात्र मेरिट स्टार, ज्योतिका ने HPBOSE 10वीं में Top 10 में बनाई जगह, सुबह 4 बजे उठकर की पढ़ाई

Last Updated:

HPBOSE 10th Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें कुल्लू की ज्योतिका सेन ने सातवां स्थान हासिल कर 690 अंक प्राप्त किए.

X
title=

HPBOSE Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में ज्यादातर लड़कियां शामिल हैं. कुल्लू जिले से भारत भारती स्कूल की छात्रा ज्योतिका सेन ने सातवां स्थान हासिल किया है. वह जिले की एकमात्र छात्रा हैं जो इस मेरिट लिस्ट में शामिल हुई हैं.

ज्योतिका ने बताया कि वह रोज सुबह 4 बजे उठकर पढ़ाई करती थीं. उन्होंने अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखा और इसी रिवीजन की वजह से आज यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि स्कूल की परीक्षाओं और प्री-बोर्ड्स में अपनी गलतियों को समझा और उन पर काम किया. इस बार उन्होंने 690 अंक प्राप्त किए हैं.
परिवार में माता-पिता और बड़ी बहनें
ज्योतिका ने बताया कि उनके माता-पिता लाहौल घाटी के रहने वाले हैं. उनके पिता व्यवसाय करते हैं और माता गृहिणी हैं. उनकी दो बड़ी बहनें भी हैं। परिवार को बहुत खुशी है कि उनकी बेटी ने दसवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए ही वे लाहौल से कुल्लू आए हैं और आज उनकी मेहनत सफल होती नजर आ रही है.

ज्योतिका ने अन्य छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है. परीक्षा के दौरान छात्रों को घबराना नहीं चाहिए और कड़ी मेहनत से सफलता की हर सीढ़ी पार कर सकते हैं. ज्योतिका ने बताया कि निरंतर मेहनत से बच्चे अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि अगर वे शुरू से ही मेहनत करें तो मेरिट लिस्ट में पहला स्थान भी हासिल कर सकते हैं.

About the Author

Dallu Slathia
Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali...और पढ़ें
Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali... और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
HPBOSE: कुल्लू की मेरिट स्टार, ज्योतिका ने 10वीं में Top 10 में बनाई जगह
और पढ़ें