Advertisement

हिमाचल में एयरस्पेस बंद! ऑपरेशन सिंदूर के असर से भुंतर और गगल एयरपोर्ट सील, उड़ानें रद्द

Last Updated:

Kullu Airport News: भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया. इसके चलते हिमाचल के भुंतर और गगल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

X
title=

कुल्लू. पहलगांव में हुई बर्बरता के बाद अब भारतीय सेना ने भी आतंकियों को करारा जवाब दिया है. ऐसे में भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर किया गया, जिस दौरान बीती रात के समय पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई और 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया. ऐसे में अब पाकिस्तान को और से भी जवाबी कार्रवाई शुरू होने से पहले सतर्कता बरती जा रही है.

हिमाचल में भी रद्द हुई उड़ाने
भारत सरकार के द्वारा इस दिशा में उच्च स्तरीय बैठक की जा रही है.  तो वहीं कई हवाई उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है. दो दिनों तक एयरस्पेस बंद होने से अब उड़ाने रोक दी गई है.  हिमाचल प्रदेश के सभी एयरपोर्ट्स पर बुधवार को उड़ान नहीं भरी गई. ऐसे में कुल्लू जिला के भुंतर में हवाई अड्डा को भी फिलहाल आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है, जिस दौरान दिल्ली से भुंतर आने वाली हवाई उड़ान को भी रद्द कर दिया गया .
पर्यटन पर भी पड़ेगा असर
भुंतर हवाई अड्डा जहां पर्यटन की दृष्टि से मशहूर है. तो वहीं लेह लद्दाख के रास्ते में भी यह एकमात्र हवाई अड्डा पड़ता है. ऐसे में हवाई हमलों के दौरान भारतीय सेना द्वारा भी इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा यहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है. भुंतर हवाई अड्डा के निदेशक सिद्धार्थ कदंब ने बताया कि सरकारी आदेशों के चलते फिलहाल भुंतर हवाई अड्डा को बंद कर दिया गया है, ऐसे में यहां पर बुधवार को आने और जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया. आगामी आदेशों तक भुंतर हवाई अड्डा बंद रहेगा और यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. ऐसे में यहां अब कोई भी उड़ान नहीं बाहरी जाएगी. प्रदेश के अलग अलग इलाकों में भी इस ऑपरेशन सिंदूर का असर साफ देखने को मिल रहा है.

कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर भी नहीं होगी उड़ाने
कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट को भी आगे आदेशों तक बंद कर दिया गया है. ऐसे में जहां धर्मशाला में इन दिनों IPL के मैच होने थे इनपर भी इसका असर दिखेगा. इस दौरान जहां मुंबई की टीम हिमाचल नहीं पहुंची है, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा को देखते हुए सभी क्रिकेटर्स को होटल में ही रहने के आदेश दिए गए है. इस दौरान यहां भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

About the Author

Anuj Singh
Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as...और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as... और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
हिमाचल में एयरस्पेस बंद! ऑपरेशन सिंदूर के असर से भुंतर और गगल एयरपोर्ट सील
और पढ़ें