Advertisement

नगर परिषद से निगम में बदले मंडी का चार साल पूरे लेकिन सूरत में कितना बदलाव? जानें जनता का मिजाज...

Last Updated:

Mandi News: नगर निगम में रह रहे लोग वैसी ही सुविधाओं के हकदार हैं जितना वह टैक्स देते हैं लेकिन सुविधा जीरो है और टैक्स स्लैब को आए दिन बढ़ाया जा रहा है. शहर में गंदगी और बेसहारा पशुओं की भरमार है. इसपर कोई सख्त कदम इन चार सालों में नहीं उठाया गया है.

X
title=

मंडी. नगर निगम मंडी बनने के बाद आज करीब 4 साल हो चुके हैं ऐसे में लोकल 18 की टीम आपको लोगों के ओपिनियन बताने जा रहा है कि क्या क्या विकास कार्य इस चार साल में मंडी नगर निगम में क्या क्या विकास कार्य ऐसे हुए जो नगर परिषद के समय नहीं हो पाए.

मंडी शहर से ही स्थानीय निवासी और पूर्व में रहे नगर परिषद के पार्षद आकाश शर्मा के अनुसार पिछली जयराम सरकार ने इस नगर निगम को बना दिया जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों को भी निगम में मिलना पड़ा. जिसका विरोध ग्रामीण लोगों ने बहुत किया लेकिन उस समय जयराम सरकार ने इन लोगों की नहीं सुनी और आज यह गरीब तबके के लोग निगम के तहत टैक्स देने को मजबूर हैं जबकि यह अपना जीवन यापन बहुत मुश्किल से कर पाते हैं.
बढ़ रहा टैक्स का भार, सुविधा शून्य
आकाश शर्मा के मुताबिक निगम बनाते समय बहुत से सपने मंडी वासियों को दिखाए गए लेकिन धरातल पर कोई विकास कार्य नहीं दिखा. आकाश के मुताबिक नगर निगम में रह रहे लोग वैसी ही सुविधाओं के हकदार हैं जितना वह टैक्स देते हैं लेकिन सुविधा जीरो है और टैक्स स्लैब को आए दिन बढ़ाया जा रहा है जो गलत बात है.
इस नगर निगम में स्टाफ ही पूरा नहीं है और कई और प्रयाप्त फंड्स भी इनके पास नहीं हैं और ऐसी समस्या है जिससे इस कार्यालय को चलाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ शहर में गंदगी और बेसहारा पशुओं की भरमार है जिससे जनता त्रस्त है लेकिन निगम इसपर कोई सख्त कदम इन चार सालों में नहीं उठा पाया है.
ड्रेनेज और सड़कों की हालत खस्ताहाल 
आकाश शर्मा ने लोकल 18 की टीम से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि निगम बनाते ही जयराम सरकार ने बहुत से वादे जनता के साथ किए थे लेकिन धरातल पर कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. मंडी नगर निगम बन जाने के बाद भी शहर की सड़को के हालात और ड्रेनेज सिस्टम की हालत भी पतली है लेकिन इस सब परेशानियों से दूर अब पल पल निगम केवल टैक्स स्लैब बढ़ा रहा है और कुछ नहीं कर पा रहा.
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
नगर परिषद से निगम में बदले मंडी का चार साल पूरे लेकिन सूरत में कितना बदलाव?
और पढ़ें