Advertisement

सुबह-सुबह KTM पर निकला युवक, लड़की घुमाने नहीं, लाखों की बाइक पर बेचा कबाड़

Written by:
Last Updated:

सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के मंडी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया. यहां एक युवक को केटीएम पर कबाड़ा बेचते देखा गया.

सुबह-सुबह KTM पर निकला युवक, लड़की घुमाने नहीं, लाखों की बाइक पर बेचा कबाड़लाखों की बाइक के पीछे प्लास्टिक की चीजें बांध बेचता दिखा शख्स (इमेज- सोशल मीडिया)
पूरी दुनिया में इस समय अगर कोई सबसे बड़ी समस्या देखने को मिल रही है तो वो है बेरोजगारी. विदेशों में तो बेरोजगारों को कई तरह की सुविधाएं और सरकार से मदद मिल जाती है लेकिन भारत में जॉबलेस इंसान को कैसी-कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ये कह पाना मुश्किल है. अगर किसी घर में कोई जवान शख्स है और वो बेरोजगार है तो उसकी लाइफ नर्क से कम नहीं होती.

ऐसे में जहां कुछ युवक परिवार के ताने सुनकर दो वक्त की रोटी खा लेते हैं वहीं कुछ मेहनत कर अपना पेट पालने के लिए कोई भी काम करने को तैयार रहते हैं. पहाड़ों पर घूमने गए युवकों की टोली को उस समय झटका लगा जब उन्होंने प्लास्टिक की बोतलें और सामान बेचते एक युवक को देखा. युवक इन चीजों को किसी साईकिल पर नहीं बल्कि केटीएम बाइक पर लोड कर बेच रहा था.
लाखों की बाइक का ऐसा इस्तेमाल
आज के समय में युवाओं के अंदर केटीएम बाइक का काफी क्रेज है. ये बाइक काफी महंगी आती है. आमतौर पर युवक इस बाइक पर बैठकर अपनी प्रेमिका या दोस्तों के सामने शो ऑफ़ ही करते हैं. लेकिन हिमाचल के मंडी में रहने वाला एक युवक इस बाइक का इस्तेमाल प्लास्टिक की चीजों को बेचने के लिए करता नजर आया. युवक ने केटीएम के पीछे प्लास्टिक की कुर्सियां, बोतलें, और जरुरत का कई सामान बांध रखा था.

हैरान रह गए टूरिस्ट्स
मंडी घूमने गए दोस्तों के एक ग्रुप ने जब इस युवक को देखा तो हैरान ही रह गए. उन्होंने तुरंत इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में युवकों की आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने हैरान थे. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि लाखों की बाइक का ऐसा भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, वीडियो में केटीएम बाइक चलाने वाले की झलक तो नहीं दिखाई गई लेकिन लोगों ने कमेंट में लिखा कि कम से कम वो मेहनत तो कर रहा है. ये तारीफ की बात है.

About the Author

Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
सुबह-सुबह KTM पर निकला युवक, लड़की घुमाने नहीं, लाखों की बाइक पर बेचा कबाड़
और पढ़ें