Advertisement

Mandi News : भक्त के बुलावे पर उसके घर पहुंचीं मां चामुंडा, विक्टोरिया ब्रिज पर दी गई खास 'बलि'

Last Updated:

Mandi news in hindi : मंडी जिले में ही 300 से ज्यादा देवी-देवता मौजूद हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों के आराध्य हैं. गांव वालों को ये देवता ही बताते हैं कि कब उन्हें शुभ कार्य करने हैं और कब नहीं.

X
title=

मंडी. द्रंग घाटी की आराध्य देवी मां भगवती चामुंडा बुधवार दोपहर 3 बजे मंडी पहुंचीं. एक भक्त के निमंत्रण पर वे उनके घर आशीर्वाद देने जाएंगी. प्राचीन परंपरा के अनुसार, मंडी सीमा में प्रवेश से पहले विक्टोरिया ब्रिज पर नारियल की बलि दी गई. इसके बाद माता का रथ आगे बढ़ा. माता के पुजारी दिनेश शर्मा ने बताया कि रिवर्सल के नैना देवी के पास एक भक्त लंबे समय से पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था. मां ने उस भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी कीं. भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने पर मां को अपने घर पर दावत के लिए आमंत्रित किया है. जैसे ही मां का रथ मंडी पहुंचा, पूरा क्षेत्र देव धुनि से गुंजायमान हो गया. पुजारी ने कहा कि मां भक्त के आमंत्रण पर आशीर्वाद देने जाएंगी.

शिवरात्रि पर देव कुंभ
मां भगवती चामुंडा का मंदिर द्रंग में है. ये हर वर्ष मंडी में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में भी भाग लेती हैं. सात से आठ दिन माता मंडी में ही विराजमान हो कर शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेती हैं. इस दौरान भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
मंडी जिला को छोटी काशी यूं ही नहीं कहा जाता. मंडी जिले में ही 300 से ज्यादा देवी-देवताओं के देव रथ मौजूद हैं, जो अलग अलग क्षेत्रों के आराध्य हैं. गांव वासियों को ये देवी-देवता ही बताते हैं कि कब उन्हें शुभ कार्य करने हैं और कब नहीं. हर एक चीज के लिए लोगों पहले देवी-देवताओं को पूछते हैं और उनकी आज्ञा का पालन करते हुए सब कार्य होते हैं.
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
Mandi : भक्त के बुलावे पर उसके घर पहुंचीं मां चामुंडा, विक्टोरिया ब्रिज पर दी गई खास 'बलि'
और पढ़ें