Advertisement

New Flights: दिल्ली-अमृतसर के बाद उत्तराखंड से जुड़ा कुल्लू-मनाली, नई उड़ान शुरू, ये है शेड्यूल-किराया

Last Updated:

Kullu Airport New Flights: कुल्लू से देहरादून तक नई विमान सेवा का आगाज किया गया है. पहले दिन कुल्लू से देहरादून के लिए 13 यात्रियों ने उड़ान भरी, जबकि और देहरादून से कुल्लू 46 यात्री पहुंचे.

अब उत्तराखंड से जुड़ा कुल्लू-मनाली, नई उड़ान शुरू, ये है शेड्यूल और किरायाकुल्लू से देहरादून तक नई विमान सेवा का आगाज किया गया है.
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में भुंतर एयरपोर्ट से एक और फ्लाइट (Flights) शुरू हुई है. सूबे की टूरिस्ट सिटी मनाली (Manali) अब उत्तराखंड से भी जुड़ा है और देहरादून (Dehradoon) के लिए फ्लाइट शुरू हुई है. मंगलवार से देहरादून-कुल्लू फ्लाइट का आगाज हुआ और भुंतर एयरपोर्ट (Bhunter Airport) पर हवाई उड़ान को वॉटर कैनन सैल्युट दिया गया. एयरपोर्ट पर फायर टैंडर की बौछारें की गई और  विमान का स्वागत किया गया.

भुंतर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सिद्धार्थ कदम्ब ने बताया कि कुल्लू से देहरादून तक नई विमान सेवा का आगाज किया गया है. पहले दिन कुल्लू से देहरादून के लिए 13 यात्रियों ने उड़ान भरी, जबकि और देहरादून से कुल्लू 46 यात्री पहुंचे. उन्होंने बताया कि देहरादून के लिए यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8:30 बजे संचालित होगी.
Dehra Assembly By-Elections: कौन हैं CM सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर, जिन्हें कांग्रेस ने देहरा से दिया टिकट

इससे पहले, निदेशक सिद्धार्थ कदम्ब ने एयरलाइन स्टाफ, सीआईएसएफ और यात्रियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन किया और उड़ान को पारंपरिक सलामी दी गई और विमान चालक दल के साथ केक काटा. निदेशक सिद्धार्थ कदम्ब ने बताया कि इससे पहले, कुल्लू से दिल्ली, अमृतसर के लिए उड़ान चल रही है.
कितना है किराया

कुल्लू से देहरादून का किराया 3,198 रुपये और देहरादून से कुल्लू का किराया 4,198 रुपये निर्धारित किया गया है. उधर, देहरादून एयरपोर्ट पर मौजूदा में अयोध्या, अमृतसर और पंतनगर के लिए सीधी उड़ानें चल रही हैं और अब कुल्लू भी सीधी फ्लाइट से जुड़ गया है.
विमान चालक दल के साथ केक काटा गया.
हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुल्लू और कांगड़ा में हवाई अड्डा है. इसके अलावा, हैलीपोर्ट बनाए गए हैं. हैलीटैक्सी सेवा भी हिमाचल प्रदेश में शुरू की गई थी. लेकिन जो अब दम तोड़ गई है.  हालांकि, इस सेवा से मनाली में टूरिज्म सेक्टर को फायदा होगा.

About the Author

विनोद कुमार कटवाल
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover ...और पढ़ें
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover ... और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
अब उत्तराखंड से जुड़ा कुल्लू-मनाली, नई उड़ान शुरू, ये है शेड्यूल और किराया
और पढ़ें