Himachal Pradesh: ना किराया बढ़ेगा, ना ही महिलाओं को मिल रही छूट बंद होगी...HRTC का बड़ा ऐलान
Last Updated:
Hrtc Bus Fare: परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में एचआरटीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग के बाद किराया बढ़ाने से इंकार किया और कहा कि महिला को दी जारी छूट भी जारी रहेगी.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मुफ्त 125 यूनिट्स बिजली योजना बंद करने की मंजूरी के बाद एचआरटीसी (HRTC Bus) बसों में महिलाओं को किराये में छूट बंद करने की भी अफवाहें उड़ने लगी थी. लेकिन अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन चर्चाओं पर विराम लगाया दिया है. परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने शिमला में एचआरटीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग के बाद किराया बढ़ाने से इंकार किया और कहा कि महिला को मिल रही छूट भी जारी रहेगी.
दरअसल, शिमला में शुक्रवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के 157वीं निदेशक मंडल की बैठक हुई. इस बैठक में अहम फैसले लिए गए. डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री ने बात में इन फैसलों की जानकारी दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि खर्चे घटाओ और आय बढ़ाओ बैठक का मुख्य एजेंडा था. एचआरटीसी की आय बढ़ाने पर चर्चा हुई और एमडी की तरफ से प्रेजेन्टेशन दी गई. डिप्टी सीएम ने किराया बढ़ाने और महिलाओं को छूट बंद करने की अफवाहों पर कहा कि किराये में बढ़ोतरी नहीं होगी और साथ ही छूट वाली योजनाएं चलती रहेंगी.
मंत्री ने बताया कि निगम के खिलाफ भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. एचआरटीसी के खिलाफ खबरें लिखी जा रही हैं और सोशल मीडिया में एक बुलेटिन सिर्फ एचआरटीसी को बदनाम करने के लिए ही चलता है.
मंत्री ने बताया कि एचआरटीसी का फ्लीट बदला जाएगा और सरकार 297 इलेक्ट्रिक बस खरीद का टेंडर जल्द जारी करेगी. इसके अलावा, 24 वॉल्वो बसें बदलकर नई बसें खरीदी जाएंगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि कुछ रूटों पर बड़ी बसों के स्थान पर टैंपो ट्रैवलर चलाए जाएंगे. इस वजह से 100 टैंपो ट्रैवलर खरीदे जाएंगे और 250 डीजल बसों की भी खरीद होगी.
Liquor Rates: MSP ₹140, वसूले 260 रुपये…मनाली में शराब के ठेके में ओवर चार्जिंग, युवक बोला-बिल तो दो
10 फीसदी रूट ही फायदे में-मंत्री
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने अहम जानकारी दी और कहा कि एचआरटीसी के केवल 231 रूट ही फायदे में चल रहे हैं और इनमें प्रति किमी 50 रुपये फायदा हो रहा है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के 3200 रूट हैं. डिप्टी सीएम ने बताया कि डोडा में आतंकी घटनाओं के चलते चंबा डोडा बस सेवा को सस्पेंड किया गया है. हाल ही में यह सर्विस शुरू हुई थी.
क्यों शुरू हुई थी चर्चा
बता दें कि हिमाचल में सरकार ने 125 फ्री बिजली यूनिट को लेकर अहम फैसला लिया था और प्रदेश में अफसरों और टैक्स देने वालों को फ्री 125 यूनिट्स देने की योजना को बंद करने की बात कही थी. इसके बाद अफवाहें उड़ने लगी थी कि बिजली दर्रों के अलावा, महिलाओं को बस किराये में मिलने वाली छूट भी सरकार बंद कर देगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी बसों में 50 फीसदी बस किराये की छूट मिलती है.
About the Author
विनोद कुमार कटवाल
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover ...और पढ़ें
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover ... और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
और पढ़ें