Himachal Up-Chunav 2024 Final Results: हिमाचल उपचुनाव का पूरा लेखा-जोखा, रिजल्ट के बाद और मजबूत हो गई सुक्खू सरकार
Reported by:
Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
Himachal Up Chunav Results LIVE: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पास अब 38 विधायक हो गए हैं. भाजपा के पास 27 विधायक हैं. तीन सीटों पर उपचुनाव होंगे. अब हिमाचल में सुक्खू सरकार के लिए फिलहाल कोई खतरा नहीं हैं.

शिमला. हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस (Himachal Congress) के लिए राहत लेकर आए. इन नतीजों से हिमाचल प्रदेश की सियासत पर हलचल होने की उम्मीद थी. लेकिन अब कांग्रेस ने छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (By-Elections) में चार पर जीत हासिल की है. कांग्रेस से बागी हुए और भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने वाला चार प्रत्याशियों हार हुई है. वहीं, भाजपा को दो सीटों पर जीत मिली है. ऐसे में अब कांग्रेस के पास कुल 38 विधायक हो गए हैं. ऐसे में अब सुक्खू सरकार और मजबूत हो गए है और बहूमत के आंकड़े से आगे निकल गई है.
गगरेट सीटः गगरेट सीट से राकेश कालिया ने चैतन्य शर्मा को हराया दिया. चैतन्य ने 2022 में कांग्रेस की तरफ से चुनाव जीता था, लेकिन राज्यसभा चुनाव में बागी हो गए थे और फिर भाजपा की तरफ से उपचुनाव का टिकट हासिल किया था. राकेश कालिया ने चैतन्य शर्मा को 8487 वोटों से हराया. राकेश कालिया को 35768 वोट मिले, जबकि चैतन्य शर्मा को 27281 वोट मिले.
लाहौल स्पीतिः लाहौल स्पीति से कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी आई. घाटी के लोगों ने करीब 50 साल बाद किसी महिला को विधानसभा भेजा. यहां से जिला परिषद की चैयरमेन अनुराधा राणा ने भाजपा के रवि ठाकुर और आजाद राम लाल मारकंडा को हराया. भाजपा की यहां बड़ी फजीहत हुई. रवि ठाकुर यहां से तीसने नंबर पर रहे. जबकि भाजपा के बागी ने खेल बिगाड़ दिया और राम लाल मारकंडा दूसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस की तरफ से अनुराधा राणा को 9414 वोट मिले, जबकि भाजपा के रवि ठाकुर को 2048 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल मारकंडा ने 7454 वोट हासिल किए. यहां 76 लोगों ने नोटा दबाया. अनुराधा राणा 1786 मतों के साथ जीत गई. अनुराधा राणा 1960 वोटों से जीती.
धर्मशाला सीटः धर्मशाला सीट से कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी की हार हुई. यहां से भाजपा के सुधीर शर्मा ने चुनाव जीता है. सुधीर शर्मा लगातार दूसरा चुनाव यहां से जीते, जबकि चौथी बार विधायक बने हैं. धर्मशाला से सुधीर शर्मा ने 5 हज़ार 526 वोटों से जीत मिली. सुधीर को कुल 28066 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी को 22500 वोटों से संतोष करना पड़ा. यहां पर आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी 10700 वोट ले गए. कहीं ना कहीं चौधरी जग्गी की हार का भी कारण बने.
बड़सर सीटः हमीरपुर की बड़सर सीट से भाजपा के इंद्रदत्त पाल लखन ने जीत हासिल की. उन्होंने लगातार चौथी बार यहां से चुनाव जीता. वह बीता चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीते थे. बड़सर से लखनपाल ने 2125 मतों से जीत हासिल की. उन्हें 33086 वोट मिले. कांग्रेस के सुभाष चंद को यहां पर 30961 वोट हासिल हुए. नोटा को 323 लोगों ने चुना.
कुटलेहड़ सीटः ऊना जिले की कुटलेहड़ सीट से भाजपा के देवेंद्र भुट्टो को हार का सामना करना पड़ा. वह 2022 में कांग्रेस के टिकट यहां से जीते थे. लेकिन अब भाजपा के टिकट पर लड़ रहे थे. कुटलेहड़ से कांग्रेस के विवेक को जीत मिली है.विवेक शर्मा ने यहां से 36853 वोट हासिल किए, जबकि भुट्टटो को 31497 लोगों ने अपना मत दिया. विवेक शर्मा पहली बार विधायक बने हैं.
सुजानपुर सीटः सुजानपुर ने इस बार राजिंदर राणा को सबक सिखाया. राजिंदर राणा यहां से जीत की हैट्रिक लगा चुके थे, लेकिन जनता नें उन्हें जीता का चौका नहीं लगाने दिया और यहां से कांग्रेस के रणजीत सिंह चुनाव जीत गए. रणजीत सिंह पहले भाजपा में थी, जबकि राणा कांग्रेस की तरफ से 2022 में चुनाव जीते. दोनों ने उपचुनाव के लिए पाला बदला था.
विधानसभा की स्थिति
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा में अब कांग्रेस के पास 38 विधायक हो गए हैं. भाजपा के पास 27 विधायक हैं. तीन सीटें खाली हैं और अब आगामी समय में यहां पर उपचुनाव होंगे. अहम बात है कि चुनाव के बाद सुक्खू सरकार को और ताकत मिली है. सुक्खू सरकार के पास बहुमत के आंकड़े से 5 विधायक अधिक हैं. 2022 में 40 विधायकों के साथ जीती कांग्रेस के पास राज्यसभा चुनाव के बाद 34 ही विधायक बचे थे. हिमाचल में सरकार गिरने की नौबत तक आ गई थी. लेकिन अब सरकार पर कोई खतरा नहीं है.
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
और पढ़ें