Advertisement

Himachal Weather: हिमाचल को गर्मी से मिलेगी राहत, बदलने वाला है पहाड़ का मौसम,जानें-कब होगी बारिश?

Last Updated:

हिमाचल मौसमः मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 48 घंटे में 6 जिलों में तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री दर्ज किया गया है. मंडी, बिलासपुर, और मंडी में सामान्य से 6 डिग्री अधिक पारा रहा है.

तप रहा हिमाचल! गर्मी से मिलेगी राहत, बदलने वाला है मौसम, जानें-कब होगी बारिश?29 मई से लेकर दो जून तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना है.
शिमला. पंजाब, हरियाणा की तरह भयंकर गर्मी से झुलस रहे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को जल्द ही गर्मी (Heat Wave) से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश के आसार जताए हैं. फिलहाल, हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. ऊना में सोमवार को अधिकतम पारा 44 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, शिमला में बीते दस साल में सबसे अधिक पारा रिकॉर्ड किया गया है.

शिमल के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 29 मई से लेकर दो जून तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना है. इसी तरह, मध्य पर्वतीय और मैदानी इलाकों में 30 मई और 1 जून को बारिश के आसार बन रहे हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 48 घंटे में 6 जिलों में तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. मंडी ,बिलासपुर, और मंडी में सामान्य से 6 डिग्री अधिक पारा रहा है. प्रदेश में भी हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटे में बढ़ते तापमान से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है. कुछ क्षेत्रों के लिए गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, मंडी,बिलासपुर और हमीरपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

शहरतापमान (अधिकतम)
ऊना44
बिलासपुर42.7
बरठीं40.8
हमीरपुर41.8
सुंदरनगर39.8
कांगड़ा39.2
शिमला30.4
उन्होंने कहा कि शिमला में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले, 31मई 2014 को भी 30.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. 27 मई 2010 को 32.4 सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया था. यह अभी तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज है.
वहीं, शिमला में बीते दस साल में सबसे अधिक पारा रिकॉर्ड किया गया है.
निदेशक ने बता कि अगले 48 घण्टों में प्रदेश में लू जैसी स्थिति बनी रहेगी. मंगलवार यानी 28 मई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और इससे बारिश होने की संभावना बन रही है.
सैलियों की भीड़ पहुंच रही हिमाचल
गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानियों की भीड़ हिमाचल प्रदेश पहुंच रही है. शिमला और मनाली में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है. गर्मी से राहत पाने के लिए टूरिस्ट लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. सिस्सू, कोकसर और अन्य इलाकों में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
तप रहा हिमाचल! गर्मी से मिलेगी राहत, बदलने वाला है मौसम, जानें-कब होगी बारिश?
और पढ़ें