Advertisement

VIDEO: शिमला में खतरे से निशान से ऊपर सतलुज, सुन्नी कॉलेज-ITI डूबे, थड़ी पुल के ऊपर से गुजरा पानी

Last Updated:

Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में रविवार शाम के बाद कुछ घंटे तक बारिश बंद हो गई थी. लेकिन आधी रात को फिर से बारिश शुरू हुई है. अब सुबह तक झमाझम बारिश हो रही है. कालका शिमला हाईवे पर लंबा जाम लगा है. सोलन में बारिश के चलते जाम लगा है. बड़ी संख्या में वाहन यहां फंस गए हैं.

VIDEO: शिमला में खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी सतलुज, सुन्नी कॉलेज-ITI डूबेशिमला के सुन्नी में सतलुज नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में अब बारिश का कहर टूटने लगा है. शिमला से 50 किमी दूर सुन्नी में सतलुज नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सुन्नी कॉलेज और आईटीआई पानी में डूब गए हैं. आलम यह है कि थड़ी पुल में बहने की कगार पर पहुंच गया है और पुल में दरारें आ गई हैं. ऐसे में सुन्नी में थड़ी पुल को खतरा बना हुआ है. सतलुज नदी खतरे के निशान से उपर है. वहीं, शिमला का जुब्बड़हटी एयरपोर्ट के लिए रोड बंद हो गया है. लैंडस्लाइड के चलते जुब्बड़हट्टी की तरफ से एयरपोर्ट रोड बंद हुआ है.

शिमला में बीती रात से बारिश हो रही है. इससे पहले रविवार को शिमल के कोटगढ़, ठियोग के धमांदरी, न्यू शिमला के रंधाणा में कुल छह लोगों की मौत हो गई है. शिमला पुलिस की तरफ से सोमवार सुबह शहर में सभी रोड खुले हुए हैं. टूटू नालागढ़ रोड़ बंद है. इसके अलावा, ऊपरी शिमला में कई सड़कें बंद हैं.

शिमला पुलिस के अनुसार, सुन्नी से आगे ततापानी में सतलुज नदी पुल से करीब 3 फुट नीचे बह रही है. गर्म पानी के चश्मे जहां पर लोग स्नान करते थे, वो स्थान जलमग्न हुआ है. सतलुज के नजदीक घरों से लोग मकान खाली करके समय रहते सुरक्षित स्थान पर चले गए है. सुन्नी में ITI के पास पानी का निशान पिछले रात की अपेक्षा करीब 5 फुट नीचे चला गया है. ITI सुन्नी के मैदान व गौसदन की तरफ पानी का तालाब बना हुआ है. ITI के नजदीक 2 पशु भी मारे गए हैं. थली पुल का फर्श क्षतिग्रस्त हुआ है और पानी पुल को छुते हुए बह रहा है. ट्रीटमेंट प्लांट सुन्नी तक पानी बढा हुआ है.
हाइड्रो पाबर प्रोजेक्ट सुन्नी में भी पानी का जल स्तर पिछले निशान से 3 फुट नीचे चला गया है और चाबा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रोजेक्ट की मशीनें डूबी हुई हैं. स्टोर में पानी भर गया है और तेल के करीब 8 ड्रम व टूल्स क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रोजेक्ट की बिल्डिंग को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने शिमला जिले की कुमारसैन तहसील में भूस्खलन की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने उन्होंने कहा कि खराब मौसम के पूर्वानुमान के दृष्टिगत राज्य सरकार ने सुरक्षा उपायों और आम जनता को इसके प्रति जागरूक करने के लिए संबंधित जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सतर्क रहने तथा लोगों से नदियों और नालों के पास न जाने की भी अपील की. उन्होंने प्रदेशवासियों से जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने का भी आग्रह किया.
रात को फिर शुरू हुई बारिश
हिमाचल प्रदेश में रविवार शाम के बाद कुछ घंटे तक बारिश बंद हो गई थी. लेकिन आधी रात को फिर से बारिश शुरू हुई है. अब सुबह तक झमाझम बारिश हो रही है. कालका शिमला हाईवे पर लंबा जाम लगा है. सोलन में बारिश के चलते जाम लगा है. बड़ी संख्या में वाहन यहां फंस गए हैं.

About the Author

Vinod Kumar Katwal
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover...और पढ़ें
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover... और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
VIDEO: शिमला में खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी सतलुज, सुन्नी कॉलेज-ITI डूबे
और पढ़ें