Advertisement

HRTC ने पूरे किए 50 साल, लोगों के लिए शुरू की नई पहल, म्यूजियम के माध्यम से लोगों को बताएगा इतिहास

Last Updated:

एचआरटीसी अपने 50वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इसी उपलक्ष में एचआरटीसी द्वारा कई नई पहल शुरू की जा रही है. ओल्ड बस स्टैंड स्थित एचआरटीसी के हेड ऑफिस में एक म्यूजियम बनाया जा रहा है.

X
title=

पंकज सिंगटा/शिमलाः- हिमाचल प्रदेश के लोगों का एचआरटीसी (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के साथ गहरा नाता है. इसलिए एचआरटीसी को हिमाचल की जीवन रेखा भी कहा जाता है. एचआरटीसी अपने 50वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इसी उपलक्ष में एचआरटीसी द्वारा कई नई पहल शुरू की जा रही है. एचआरटीसी आधुनिकता की ओर आगे बढ़ रहा है, तो कहीं न कहीं एचआरटीसी अपने इतिहास को संजोने के लिए भी कार्य कर रहा है. इसी उपलक्ष में शिमला के ओल्ड बस स्टैंड स्थित एचआरटीसी के हेड ऑफिस में एक म्यूजियम बनाया जा रहा है, जहां एचआरटीसी के इतिहास को दर्शाया जाएगा.

एचआरटीसी आधुनिकता की ओर बढ़ रहा आगे
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि एचआरटीसी अपने 50वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इसी उपलक्ष पर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. एचआरटीसी आधुनिकता की ओर आगे बढ़ रहा है और नए प्रयोग किए जा रहे हैं.
रोहन चंद ठाकुर ने लोकल 18 को बताया कि एचआरटीसी द्वारा म्यूजियम बनाया जा रहा है. हालांकि इसके लिए कोई अलग स्थान चिन्हित नहीं किया जाएगा. यह म्यूजियम एचआरटीसी के हेड ऑफिस की बिल्डिंग में ही बनाया जाएगा. इसमें एचआरटीसी के 50 वर्षों के इतिहास को दर्शाया जाएगा, जिसमे तब से आज तक की बसों के मॉडलों को प्रदर्शित किया जाएगा.

एचआरटीसी से जुड़ी मिलेंगी कहानियां
उन्होंने बताया कि एचआरटीसी से जुड़ी कुछ कहानियों को भी म्यूजियम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही एचआरटीसी में किस प्रकार से आधुनिकरण हुआ है, इसे लेकर भी म्यूजियम में प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यह एचआरटीसी के हेड ऑफिस आने वाले लोगों के लिए एक वॉकिंग एक्सपेरिंस की तरह होगा, जिसमे लोग एचआरटीसी के बारे में जान पाएंगे.
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
HRTC ने पूरे किए 50 साल, अब म्यूजियम के माध्यम से लोगों को बताएगा इतिहास
और पढ़ें