Himachal Weather Report: ईरान से आ रहा तूफान...हिमाचल प्रदेश में 4 दिन भारी बारिश और बर्फबारी के आसार, मौसम देखकर ही घर से निकलें लोग
Reported by:
Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
Himachal Pradesh Weather Report Update Today:हिमाचल प्रदेश में 25 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक भारी बारिश और बर्फबारी का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी. शिमला, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर जिलों में सतर्कता बरतने की सलाह.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हैं और बारिश और बर्फबारी के आसार बन गए हैं. शिमला के मौसम विभाग ने 25 से 28 फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. उधर, मंगलवार को मनाली
सहित आसपास के क्षेत्रों में आसमान में काले घने बादल छाए हैं और फिर से घाटी में बर्फबारी की संभावना है.
सहित आसपास के क्षेत्रों में आसमान में काले घने बादल छाए हैं और फिर से घाटी में बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, उत्तर ईरान और आसपास के क्षेत्रों में निचले से ऊपरी ट्रोपोस्फेरिक स्तरों तक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में निचले ट्रोपोस्फेरिक स्तरों पर अरब सागर से उच्च नमी की आपूर्ति भी 25 से 28 फरवरी, 2025 के दौरान होने की संभावना है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में 25 फरवरी की आधी रात से 1 मार्च, 2025 की दोपहर तक भारी वर्षा और बर्फबारी के आसार हैं. विभाग का कहना है कि 26, 27 और 28 फरवरी, 2025 को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है..
मौसम विभाग ने बताया कि लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में 25 फरवरी की आधी रात से 1 मार्च, 2025 की सुबह तक कई स्थानों पर हल्की बर्फबारी और कुछ स्थानों पर मध्यम बर्फबारी की संभावना है.
अलग अलग दिन में कैसा रहेगा मौसम?
इसी तरह लाहौल-स्पीति जिले में 27 और 28 फरवरी, 2025 को और किन्नौर जिले में 28 फरवरी, 2025 को कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है और येलो अलर्ट जारी किया गया है. सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों में और कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के शेष हिस्सों में 25 फरवरी की आधी रात से 1 मार्च, 2025 की दोपहर तक कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. 26 फरवरी से 28 फरवरी, 2025 के दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई गई है और 27 फरवरी, 2025 को कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. इसी तरह 27 और 28 फरवरी, 2025 को शिमला और सिरमौर में भी कुछ स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी की संभावना है.
कांगड़ा प्रशासन ने जारी की एडवायजरी
कांगड़ा के डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि मौसम विभाग ने 25 फरवरी शाम से लेकर 28 फरवरी तक जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है तथा आम जनमानस को सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है. उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं. डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि कि जिला प्रशासन राहत तथा पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है तथा तमाम अधिकारी मशीनरी के साथ फील्ड में डटे हैं। जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन इत्यादि हो रहा है, वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात की गई है. आपात हालात में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
और पढ़ें