Advertisement

IPS Ilma Afroz Transfer: आखिरकारी बद्दी से बदली गई IPS इल्मा अफरोज, सुक्ख सरकार ने लाहौल स्पीति भेजा, कांग्रेस विधायक से चल रही थी तकरार

Last Updated:

IPS Ilma Afroz Transfer: हिमाचल प्रदेश की चर्चित महिला अफसर इल्मा अफरोज का बद्दी से लाहौल स्पीति तबादला किया गया है. विधायक राम कुमार चौधरी से तकरार के बाद यह मामला सुर्खियों में रहा था.

आखिरकार बद्दी से हुआ IPS इल्मा अफरोज का तबादला, कांग्रेस MLA से हुई थी तकरारहिमाचल प्रदेश कांग्रेस के विधायक राम कुमार चौधरी और एसपी इल्मा अफरोज.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की चर्चित महिला अफसर और बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज को आखिरकार सरकार ने बदल ही दिया. एसपी इल्मा अफरोज का बद्दी से लाहौल स्पीति तबादला किया गया है. हाईकोर्ट से ट्रांसफर से रोक हटाने के बाद सुक्खू सरकार ने इल्मा के तबादला आदेश जारी किए. गौरतलब है कि स्थानीय कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी से एसपी इल्मा अफरोज की तकरार हो गई थी. इसके बाद से मामला काफी सुर्खियों में रहा था.

जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को सुक्खू सरकार ने इल्मा अफरोज को लाहौल-स्पीति का एसपी तैनात किया. इससे पहले, इस जिले का अतिरिक्त प्रभार कुल्लू के एसपी गोकुलचंद्रन  के पास था. इल्मा अफरोज़ 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.

विधायक से हुआ था टकराव
दरअसल, एसपी इल्मा अफरोज को बीते साल जनवरी 2024 में बद्दी का एसपी बनाया गया था. बाद में यहां पर एसपी ने विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी के टिप्परों का अवैध खनन करने पर चालान काटा था. इसके बाद से दोनों में तकरार शुरू हो गई थी. एसपी विधायक के कार्यक्रमों में नहीं जाने लगी थी. बाद में विधायक राम कुमार चौधरी ने विधानसभा में विशेषाधिकार हनन की शिकायत दी.
सोमवार शाम को सुक्खू सरकार ने इल्मा अफरोज को लाहौल-स्पीति का एसपी तैनात किया.
पूरे विवाद के बाद एसपी इल्मा अफरोज करीब एक महीने तक छुट्टी पर रही और बाद में उन्हें बद्दी में ज्वाइनिंग नहीं दी गई और डीजीपी हेडक्वाटर में अटैच किया. एसपी बद्दी के ट्रांसफर को लेकर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी, क्योंकि वह नालागढ़ में यौन शोषण से जुड़े एक मामले की जांच कर रही थी. लेकिन अभी हाल ही में हाईकोर्ट ने उनके ट्रांसफर को लेकर लगाई रोक हटा दी और अब उन्हें लाहौल स्पीति भेजा गया. इससे पहले, लाहौल स्पीति में मयंक चौधरी एसपी थे, जिन्हें अब देहरा भेजा गया है.
विधायक ने क्या कहा था
विधायक राम कुमार चौधरी ने इस पूरे विवाद पर कहा था कि उन्होंने अपने टिप्परों को एक कंपनी को लीज पर दिया है और साथ ही एसपी बद्दी पर जासूसी करवाने का आरोप भी लगाया था. पूरे मामले को लेकर सुक्खू सरकार भी घिर गई थी तो सीएम ने भी इस पर सफाई दी थी.

About the Author

विनोद कुमार कटवाल
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover ...और पढ़ें
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover ... और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
आखिरकार बद्दी से हुआ IPS इल्मा अफरोज का तबादला, कांग्रेस MLA से हुई थी तकरार
और पढ़ें