बोकारो में धनबाद से आए विक्रेता किफायती दामों में बेच रहे हैं कंबल
Last Updated:
Bokaro Sasta Kambal Sale: बोकारो में धनबाद से कंबल बेचने आए दुकानदार होली तक सेल लगाएंगे. उनका दावा है कि उनके पास सबसे सस्ते और बेहतरीन कंबल है. यहां लोगों की भीड़ भी खरीदारी के लिए लगी रहती है...
बोकारो: सर्दियां आते ही रजाई-कंबल की तलाश शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप ठंड से बचाव के लिए किफायती दामों में कंबल खरीदना चाहते हैं तो बोकारो के बरी कोऑपरेटिव मोड़ के सामने सड़क पर धनबाद से आए कंबल विक्रेता द्वारा किफायती दामों में कंबल बिक्री किए जा रहे हैं. ये कंबल ग्राहकों को खूब पसंद भी आ रहे हैं.
विक्रेता छोटू सिंह ने बताया कि वह धनबाद के कतरास से हैं. उनके यहां ठंड को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन क्वालिटी के कंबल उपलब्ध हैं. उनके यहां सभी वर्ग के लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए 100 से लेकर 1300 रुपये तक के कंबल उपलब्ध हैं. इसके अलावा ग्राहकों के लिए 300 रुपये प्रति किलो के रेट से भी कंबल यहां उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
कंबल की इतनी वैरायटी
दुकानदार ने बताया, उनके यहां 100 रुपये में साधारण पतला कंबल है, जो सर्दियों के दौरान ट्रेन में सफर और ओढ़ने के लिए बेस्ट है. वहीं 200 रुपये में मोटे और किंग साइज का कंबल मिलेगा, जो बहुत ही मुलायम और आरामदायक है. वहीं उनके यहां ब्रांडेड स्पर्श कंपनी का कंबल 350 रुपये से शुरू है, जो बेहतरीन क्वालिटी की ऊन से तैयार किया जाता है. यह कंबल बहुत सॉफ्ट और टिकाऊ है. इसे सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
दुकानदार ने बताया, उनके यहां 100 रुपये में साधारण पतला कंबल है, जो सर्दियों के दौरान ट्रेन में सफर और ओढ़ने के लिए बेस्ट है. वहीं 200 रुपये में मोटे और किंग साइज का कंबल मिलेगा, जो बहुत ही मुलायम और आरामदायक है. वहीं उनके यहां ब्रांडेड स्पर्श कंपनी का कंबल 350 रुपये से शुरू है, जो बेहतरीन क्वालिटी की ऊन से तैयार किया जाता है. यह कंबल बहुत सॉफ्ट और टिकाऊ है. इसे सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
800 में शानदार डबल साइज कंबल
इसके अलावा उनके यहां 800 रुपये में डबल साइज के हल्के और चमकदार फ्लावर डिजाइन प्रिंट वाले कंबल हैं, जो अधिक ठंड में बढ़िया गर्मी प्रदान करते हैं. इसके अलावा सबसे स्पेशल 1300 रुपये में डबल किंग साइज कंबल है, जो दो लेयर प्रोटेक्शन के साथ रिवर्सिबल है. इस कंबल के दोनों ओर बेहतरीन मॉडर्न प्रिंट देखने को मिलता है. ये कंबल बहुत ही प्रीमियम लगता है.
इसके अलावा उनके यहां 800 रुपये में डबल साइज के हल्के और चमकदार फ्लावर डिजाइन प्रिंट वाले कंबल हैं, जो अधिक ठंड में बढ़िया गर्मी प्रदान करते हैं. इसके अलावा सबसे स्पेशल 1300 रुपये में डबल किंग साइज कंबल है, जो दो लेयर प्रोटेक्शन के साथ रिवर्सिबल है. इस कंबल के दोनों ओर बेहतरीन मॉडर्न प्रिंट देखने को मिलता है. ये कंबल बहुत ही प्रीमियम लगता है.
होली तक करेंगे बिक्री
विक्रेता छोटू ने बताया कि यह सारे कंबल वह लुधियाना से होलसेल दामों में खरीद कर लाते हैं और सर्दियों में इसकी बिक्री करते हैं. फिलहाल उनके यहां सबसे अधिक डिमांड 400 रुपये वाले सिंगल बेड कंबल की है. यह रोजाना 30 से 40 बिक्री हो जाती है. वहीं वह होली तक बोकारो में कंबल की बिक्री करेंगे.
विक्रेता छोटू ने बताया कि यह सारे कंबल वह लुधियाना से होलसेल दामों में खरीद कर लाते हैं और सर्दियों में इसकी बिक्री करते हैं. फिलहाल उनके यहां सबसे अधिक डिमांड 400 रुपये वाले सिंगल बेड कंबल की है. यह रोजाना 30 से 40 बिक्री हो जाती है. वहीं वह होली तक बोकारो में कंबल की बिक्री करेंगे.
और पढ़ें