Advertisement

JDU एमएलसी राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में ED की दबिश, 2 बड़े कारोबारी अरेस्ट 

Last Updated:

ED Action In Bihar Jharkhand: ईडी के पटना जोन द्वारा चौदह सितंबर को सैंड माइनिंग घोटाला मामले में बिहार से जेडीयू पार्टी (JDU) से एमएलसी राधा चरण सेठ को उनके आरा के मकान से गिरफ्तार किया गया था. राधा चरण सेठ की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसी को कई नए इनपुट्स मिले थे.

JDU एमएलसी राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में ED की दबिश, 2 अरेस्टईडी की टीम ने झारखंड के धनबाद से दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है
दिल्ली. केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Enforcement of Directorate) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिहार सैंड माइनिंग घोटाला मामले में झारखंड से दो बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में औपचारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम जग नारायण सिंह और सतीश सिंह है. ये दोनों गिरफ्तार आरोपी रिश्ते में पिता और पुत्र हैं. इसके साथ ही ये दोनों झारखंड के धनबाद में रहने वाले हैं.

जांच एजेंसी के मुताबिक इन दोनों आरोपियों का सैंड माइनिंग सहित कई अन्य कारोबार भी हैं लेकिन पिछले कई सालों से सैंड माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में इन दोनों आरोपियों और उनकी कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. झारखंड के धनबाद में प्रमुख तौर पर आदित्य मल्टी कॉम प्राइवेट लिमिटेड (Aditya Multicom Pvt Ltd) नाम की कंपनी को चलाते हैं. इस कंपनी का मालिकाना हक पिता जग नारायण सिंह और उनके पुत्र सतीश सिंह का है.
इस आदित्य मल्टीकॉम नाम की कंपनी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ भी जांच एजेंसी द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान काफी सबूतों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को इकठ्ठा किया जा चुका है. बिहार से जेडीयू पार्टी से एमएलसी राधा चरण सेठ से जुड़े कनेक्शन मामले में इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है. जांच एजेंसी ईडी के पटना जोन के तफ्तीशकर्ताओं के द्वारा चौदह सितंबर को इस सैंड माइनिंग घोटाला मामले में  बिहार से जेडीयू पार्टी (JDU ) से एमएलसी राधा चरण सेठ को उनके आरा के मकान से गिरफ्तार किया गया था.

राधा चरण सेठ की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसी को कई नए इनपुट्स मिले थे , जिसके आधार पर ठीक दो दिनों के बाद सोलह सितंबर को देर शाम में धनबाद मूल के रहने वाले बेहद चर्चित कारोबारी जग नारायण सिंह और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक इन दोनों आरोपियों के खिलाफ जांच एजेंसी के पास काफी महत्वपूर्ण सबूत हैं, जिसके आधार पर इन दोनों की गिरफ्तारी की गई है. राधा चरण सेठ की अगर बात करें तो वो फिलहाल जनता दल यूनाइटेड पार्टी में बिहार विधान परिषद के सदस्य यानी एमएलसी हैं लेकिन साल दो साल पहले वो बिहार विधान परिषद चुनाव के ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD ) में थे. बाद में आरजेडी को छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए .

About the Author

Amrendra Kumarसंवाददाता
2010 से पत्रकारिता की शुरूआत करते हुए राष्ट्रीय सहारा अखबार में करीब पांच साल तक बतौर रिपोर्टर काम करने का अवसर मिला. इस दौरान भोजपुर जिले के लिए सैकड़ों रिपोर्ट अखबार में छपे. आरा में हुए रणवीर सेना के सुप्रीम...और पढ़ें
2010 से पत्रकारिता की शुरूआत करते हुए राष्ट्रीय सहारा अखबार में करीब पांच साल तक बतौर रिपोर्टर काम करने का अवसर मिला. इस दौरान भोजपुर जिले के लिए सैकड़ों रिपोर्ट अखबार में छपे. आरा में हुए रणवीर सेना के सुप्रीम... और पढ़ें
homejharkhand
JDU एमएलसी राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में ED की दबिश, 2 अरेस्ट
और पढ़ें