नए साल को बनाना है खास? घूमने आएं ये पहाड़! ऐसी रोमांचक जगह कि बार-बार आने का करेगा मन...
Last Updated:
Giridih Tourist Spot: पारसनाथ पहाड़, झारखंड का सबसे ऊंचा पहाड़, नए साल के लिए एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है. यहां का खूबसूरत नजारा और ठंडी हवा पर्यटकों को आकर्षित करती है. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पुलिसबल तैनात किया है, और पहाड़ की चढ़ाई 11 किलोमीटर लंबी है.
गिरिडीह. दिसंबर का महीना खत्म होने को है. अब लोग नए साल के आगमन के लिए काफी उत्साहित है. ऐसे में इसको यादगार बनाने के लिए लोग पिकनिक मना रहे हैं या घूमने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पारसनाथ पहाड़ घूमने और पिकनिक के लिए बहुत अच्छा विकल्प है. यहां का सुंदर नजारा आपका मन मोह लेने के लिए काफी है. इसके साथ ही यहां आपको कई अन्य तरह की सुविधा देखने को मिल जाएगी.
झारखंड का सबसे ऊंचा पहाड़
गिरिडीह में स्थित पारसनाथ पहाड़ बहुत ही सुंदर जगह है. ये पहाड़ झारखंड का सबसे ऊंचा पहाड़ है. इसकी ऊंचाई 1365 मीटर है. सबसे ऊंची चोटी से आसपास का नजारा ऐसा है कि आपका मन मोह लेगा. चोटी पर पहुंचने पर ऐसा लगता है जैसे आप बादलों के बीच पहुंच गए हैं. वैसे तो यहां सैलानी पूरे साल पहुंचते हैं. लेकिन नए साल पर यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है. ऐसे में वहां लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुलिसबल तैनात किया गया है. इसके साथ ही यहां आप बाइक या सीढ़ियों के जरिए पहुंच सकते हैं. इस पहाड़ की चढ़ाई करीब 11 किलोमीटर है.
गिरिडीह में स्थित पारसनाथ पहाड़ बहुत ही सुंदर जगह है. ये पहाड़ झारखंड का सबसे ऊंचा पहाड़ है. इसकी ऊंचाई 1365 मीटर है. सबसे ऊंची चोटी से आसपास का नजारा ऐसा है कि आपका मन मोह लेगा. चोटी पर पहुंचने पर ऐसा लगता है जैसे आप बादलों के बीच पहुंच गए हैं. वैसे तो यहां सैलानी पूरे साल पहुंचते हैं. लेकिन नए साल पर यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है. ऐसे में वहां लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुलिसबल तैनात किया गया है. इसके साथ ही यहां आप बाइक या सीढ़ियों के जरिए पहुंच सकते हैं. इस पहाड़ की चढ़ाई करीब 11 किलोमीटर है.
पर्यटकों ने साझा किए अनुभव
लोकल 18 से बात करते हुए एक पर्यटक अंकित कुमार साहू ने कहा कि वो दूसरी बार यहां आए हैं. यहां का बहुत ही सुंदर है. इसके साथ ही कहा कि यहां आकर उसे बहुत बढ़िया लग रहा है. वहीं धनबाद से आए एक टूरिस्ट ने कहा कि यहां का नजारा बहुत ही सुंदर है. उन्होंने कहा कि यहां ऐसा लग रहा है जैसे हम बादलों में पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि वो पारसनाथ पहाड़ घूमने के लिए पहली बार आए हुए हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए एक पर्यटक अंकित कुमार साहू ने कहा कि वो दूसरी बार यहां आए हैं. यहां का बहुत ही सुंदर है. इसके साथ ही कहा कि यहां आकर उसे बहुत बढ़िया लग रहा है. वहीं धनबाद से आए एक टूरिस्ट ने कहा कि यहां का नजारा बहुत ही सुंदर है. उन्होंने कहा कि यहां ऐसा लग रहा है जैसे हम बादलों में पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि वो पारसनाथ पहाड़ घूमने के लिए पहली बार आए हुए हैं.
इसके साथ ही मुंबई से आए हुए टूरिस्ट विशाल ने कहा कि ये बहुत ही सुंदर जगह है. उन्होंने मांग की कि यहां जानवरों की रक्षा के लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर स्टॉल लगा रहे लोगों की सुविधा के लिए सरकार को मदद करना चाहिए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें