इस ऊनी लॉन्ग कोट की लड़कियां दीवानी, एश्वर्या ने भी पहनी थी ऐसी डिजाइन, कीमत सिर्फ 700
Edited by:
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
हजारीबाग में स्टॉल की संचालिका ने बताया कि यह ओवरकोट काफी ट्रेंड में हैं. महिलाओं से लेकर लड़कियां इसे लेना खूब पसंद कर रही हैं. बॉलीवुड मूवी में ऐश्वर्या राय ने ऐसे डिजाइन में ओवरकोट पहना था. अब इसकी खूब डिमांड है.
रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे ऊनी कपड़ों की डिमांड में तेजी आ रही है. ठंड के कपड़ों की शॉपिंग भी जोरों से की जा रही है. वहीं अगर इस खरीदारी में फैशन का तड़का लग जाए तो उस ड्रेस की मांग जबरदस्त हो जाती है. हजारीबाग में भी इन दिनों एक ड्रेस महिलाओं और युवतियों के बीच काफी फेमस है.
हर साल की तरह तिब्बत से आए लोग अपने साथ ढेरों ठंड के कपड़े लेकर आए हैं. इसमें महिला, पुरुष व बच्चों से लेकर बूढ़े तक के कपड़े शामिल हैं. इस पूरी मार्केट में कुल 45 से अधिक स्टॉल हैं, जिनमें महीलाओं के लिए एक से बढ़कर एक ओवरकोट देखने को मिल जाएंगे. इसी में एक डिजाइन इन दिनों काफी फेमस हो रही है.
ऐश्वर्या ने फिल्म में पहना था ऐसा ओवरकोट
स्टॉल नंबर-5 की संचालिका सोनम सुमो बताती हैं कि इस वर्ष हम लोग ढेरों नए डिजाइन के ठंड के कपड़े लेकर हजारीबाग आए हैं. ये सारे कपड़े तिब्बत से लाए गए हैं. इस वर्ष महिलाओं के लिए खास डिजाइन के नए-नए ओवरकोट काफी ट्रेंड में हैं. यहां की महिलाओं से लेकर लड़कियां इसे लेना खूब पसंद कर रही हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण बॉलीवुड की एक्ट्रेस द्वारा इसका इस्तेमाल करना है. बॉलीवुड की मूवी ‘ये दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय ने ऐसे डिजाइन में ओवरकोट पहना था. अब ऐसा ओवरकोट हर जगह खूब पसंद किया जा रहा है.
स्टॉल नंबर-5 की संचालिका सोनम सुमो बताती हैं कि इस वर्ष हम लोग ढेरों नए डिजाइन के ठंड के कपड़े लेकर हजारीबाग आए हैं. ये सारे कपड़े तिब्बत से लाए गए हैं. इस वर्ष महिलाओं के लिए खास डिजाइन के नए-नए ओवरकोट काफी ट्रेंड में हैं. यहां की महिलाओं से लेकर लड़कियां इसे लेना खूब पसंद कर रही हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण बॉलीवुड की एक्ट्रेस द्वारा इसका इस्तेमाल करना है. बॉलीवुड की मूवी ‘ये दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय ने ऐसे डिजाइन में ओवरकोट पहना था. अब ऐसा ओवरकोट हर जगह खूब पसंद किया जा रहा है.
जान लें ओवरकोट के रेट
सोनम बताती हैं कि यह ओवरकोट फैशन का तड़का लगाने के साथ ही ठंड रोकने में कारगर है. मुख्यत: इसका प्रयोग पहले यूरोप के ठंडे इलाको में किया जाता था. यहां पर कई प्रकार के ऊन से बने ओवरकोट उपलब्ध हैं, जिसमें छोटी बच्ची से लेकर बुजुर्ग महिला के लिए भी साइज है. छोटी बच्ची के ओवरकोट की शुरुआत 500 रुपये से हो जाती है. वहीं, बड़े साइज के ये ओवरकोट 700 में मिल जाएंगे. सबसे महंगा ओवरकोट यहां 3000 का है. हर स्टॉल में कम से कम 50 लॉन्ग कोट उपलब्ध हैं. यह तिब्बती मार्केट हजारीबाग के सदर अस्पताल के सामने केशव हाल में लगा है.
सोनम बताती हैं कि यह ओवरकोट फैशन का तड़का लगाने के साथ ही ठंड रोकने में कारगर है. मुख्यत: इसका प्रयोग पहले यूरोप के ठंडे इलाको में किया जाता था. यहां पर कई प्रकार के ऊन से बने ओवरकोट उपलब्ध हैं, जिसमें छोटी बच्ची से लेकर बुजुर्ग महिला के लिए भी साइज है. छोटी बच्ची के ओवरकोट की शुरुआत 500 रुपये से हो जाती है. वहीं, बड़े साइज के ये ओवरकोट 700 में मिल जाएंगे. सबसे महंगा ओवरकोट यहां 3000 का है. हर स्टॉल में कम से कम 50 लॉन्ग कोट उपलब्ध हैं. यह तिब्बती मार्केट हजारीबाग के सदर अस्पताल के सामने केशव हाल में लगा है.
और पढ़ें