Hazaribagh Chunav: प्रदीप निर्दलीय लाए थे 62 हजार वोट, इस बार BJP ने दिया सिंबल... देखें खास बातचीत
Last Updated:
Hazaribagh Chunav 2024: हजारीबाग सदर विधानसभा सीट को बीजेपी के लिए सेफ माना जाता है. यहां से बीजेपी के मनीष जायसवाल विधायक हुआ करते थे. उनके सांसद बनने के बाद बीजेपी ने प्रदीप प्रसाद को टिकट दिया है. प्रदीप 2014 के चुनाव निर्दलीय लड़कर 62,000 से अधिक वोट लाए थे. लोकल18 ने उनसे खास बातचीत की है...
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है. प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दर्ज करवा दिए हैं. पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह भी अब अलॉट हो चुके हैं. भाजपा का सेफ सीट माने जाना वाला हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में इस बार कांटे का टक्कर देखी जा रही है. इस बार यहां से भाजपा ने प्रदीप प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रदीप प्रसाद 2014 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. तब इन्हें 62,000 से अधिक मत प्राप्त हुए थे.
लोकल18 से बातचीत करते हुए प्रदीप प्रसाद बताते हैं कि साल 2024 के चुनाव में वह बड़े अंतर के साथ चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. पूरी बीजेपी चुनाव को अधिक अंतर से जीतने के लिए काम कर रही है. भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा बताया है, इसके लिए वह धन्यवाद देते हैं. सांसद मनीष जायसवाल का भी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारी बहुमत जीत दर्ज करने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. जनता के बीच बेहद पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. इस बार लगातार भाजपा तीसरी बार हजारीबाग सदर विधानसभा से चुनाव में जीत दर्ज करने जा रही है.
पांच प्रण को लेकर जा रहे जनता के बीज
उन्होंने आगे बताया कि सांसद मनीष जायसवाल ने विधायक रहते हुए जहां के विकास के लिए कई काम किए हैं. लेकिन 2019 के बाद से प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं होने के कारण से विकास की रफ्तार धीमी हो गई थी. कई काम अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्हें पूरा करना है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हुआ भाजपा के पांच प्रण को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. अगर बात चुनाव जीते हैं तो इन पांच प्रण के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कर काम करेंगे साथ ही हजारीबाग की सड़क व्यवस्था को ठीक करने के लिए काम करेंगे.
उन्होंने आगे बताया कि सांसद मनीष जायसवाल ने विधायक रहते हुए जहां के विकास के लिए कई काम किए हैं. लेकिन 2019 के बाद से प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं होने के कारण से विकास की रफ्तार धीमी हो गई थी. कई काम अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्हें पूरा करना है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हुआ भाजपा के पांच प्रण को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. अगर बात चुनाव जीते हैं तो इन पांच प्रण के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कर काम करेंगे साथ ही हजारीबाग की सड़क व्यवस्था को ठीक करने के लिए काम करेंगे.
बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर
बता दें कि साल 2004 से 2014 तक कांग्रेस के सौरव नारायण सिंह हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे. 2014 से लेकर 2024 तक बीजेपी के टिकट से यहां पर मनीष जयसवाल विधायक थे. लोकसभा चुनाव में विधायक मनीष जायसवाल को बीजेपी ने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का टिकट दिया. जिसके बाद वे चुनाव जीतकर सांसद बन गए. इस चुनाव में बीजेपी ने प्रदीप प्रसाद को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने मुन्ना सिंह को टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी से टिकट की उम्मीद लगाए हर्ष अजमेरा ने निर्दलीय पर्चा भर दिया है.
बता दें कि साल 2004 से 2014 तक कांग्रेस के सौरव नारायण सिंह हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे. 2014 से लेकर 2024 तक बीजेपी के टिकट से यहां पर मनीष जयसवाल विधायक थे. लोकसभा चुनाव में विधायक मनीष जायसवाल को बीजेपी ने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का टिकट दिया. जिसके बाद वे चुनाव जीतकर सांसद बन गए. इस चुनाव में बीजेपी ने प्रदीप प्रसाद को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने मुन्ना सिंह को टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी से टिकट की उम्मीद लगाए हर्ष अजमेरा ने निर्दलीय पर्चा भर दिया है.
और पढ़ें