Advertisement

कुंभ स्नान से लौटकर अयोध्या में किए दर्शन… फिर रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, पूरे गांव में मचा कोहराम!

Last Updated:

Hazaribagh Road Accident News: हजारीबाग जिले के कनसार गांव के 7 लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी कुंभ स्नान और अयोध्या दर्शन के बाद लौट रहे थे. हादसे की खबर परिजनों को गूगल न्यूज से मिली. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्य भी शामिल थे, जिससे गांव में मातम छा गया.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

हजारीबाग. जिले के कटकमसांडी प्रखंड के कनसार के रहने वाले 7 लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है. जिसके बाद से गांव में मातम पसर गया है. यह सभी लोग निजी वाहन से कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे. प्रयागराज से वह लोग अयोध्या चले गए. अयोध्या में श्री राम मंदिर का दर्शन करने के बाद वह लोग हजारीबाग वापस लौट रहे थे. उसी दरमियान जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में उनलोगो की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

परिजनों को मिली गूगल न्यूज से जानकारी
कनसार गांव की उपमुखिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव के सात लोग और तीन बाहरी लोग एक गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज निकले थे. रात को ही उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई लेकिन गांव तक जानकारी नहीं पहुंची थी. सुबह गूगल न्यूज में जब खबर पड़ी तब जाकर गांव और परिजनों को दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली. छह लोगों की स्पॉट पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
उन्होंने आगे बताया कि कनसार गांव के रंजीत यादव और उनके परिवार कुंभ जाने की तैयारी की थी. गांव और रिश्तेदार के और 4 लोगों ने कुंभ जाने की इच्छा जताई. जिसके बाद वह लोग 16 फरवरी को सफेद रंग के टाटा सुमो में सवार होकर गांव से निकले थे. यह पूरी यात्रा 6 दिनों की थी लेकिन बीच में यह दुर्घटना हो गई है. दुर्घटना में रंजीत यादव का पूरा परिवार उजड़ चुका है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उनलोगे की गाड़ी बस से टकरा गया था.
एक ही परिवार के 4 लोगों की गई जान
इस भीषण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान कांति देवी (पति शंभु सिंह), धनवा देवी (पति वंशी यादव), पीयूष कुमार ( पिता रंजीत यादव) मतिया देवी (पति खेलावन सिंह), मुनिया देवी (पति स्वर्गीय सोहन यादव), रंजीत यादव (पिता वंशी यादव) और केशिया देवी (पति गिरधारी यादव) के रूप में हुई है. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. पीयूष यादव, मुनिया देवी ,धनवा देवी और उनके बेटे रंजीत यादव इस दुर्घटना का शिकार हो गए, जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
परिजनों ने क्या कहा
मृतक के परिजन अजय कुमार सिंह कहते हैं कि उनकी माता मातिया देवी भी कुंभ जाना चाहती थी. जब उन्हें पता चला कि पड़ोसी रंजीत कुंभ का रहा है और गाड़ी में जगह खाली है तो वह भी उस गाड़ी से चल गई. ना जाने कैसे ये दुर्घटना घट गया. दोपहर में दुर्घटना की जानकारी गांव वालों ने दी
इस हृदयविदारक हादसे की खबर से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतकों के परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव के लोगो ने कहा कि यह गांव के लोगो के लिए किसी काले दिन से कम नहीं है. गांव के कुछ लोग मृत शरीर को वापस लाने के यहां से निकल चुके है.
homejharkhand
कुंभ से लौटे अयोध्या में किए दर्शन… फिर रास्ते में हुआ ऐसा, पूरे गांव में मातम
और पढ़ें