Jharkhand: हजारीबाग के शमशान घाट पर धरना प्रदर्शन, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खोला बड़ा राज!
Edited by:
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Hazaribagh News: नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की ने बताया कि शव जलाने की मशीन की खरीदारी करते समय गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. इस वजह से लाख कोशिश के बाद भी मशीन स्टार्ट नहीं हो रही है.

रिपोर्ट- सुबोध कुमार गुप्ता
हजारीबागः शमशान में धरना प्रदर्शन… सुनकर अटपटा लग सकता है, लेकिन यह सच है. दरअसल, हजारीबाग के खिरगांव में स्थित शमशान में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता एक दिवसीय धरना दे रहे हैं. इनकी मांग यहां खराब पड़े विद्युत शवदाह मशीन को चालू कराने की है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बहुत दिनों से नगर निगम का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती देख अंतत: शमशान में प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ा.
देखरेख के अभाव में कबाड़ बन रही 1.5 करोड़ की मशीन
धरना पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अनुपम सिन्हा ने न्यूज18 लोकल को बताया कि नगर निगम की ओर से साल 2015 में यहां विद्युत शवदाह गृह की शुरुआत की गई थी. लेकिन लोगों को बहुत दिनों तक इसका लाभ नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने इसके बिजली बिल का भुगतान नहीं किया. बिल अधिक होने पर साल 2016 में बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दी. तब से मशीन बंद पड़ी है. उसके बाद इसका मेंटेनेंस भी नहीं किया गया. देखरेख के अभाव में 1.5 करोड़ की मशीन कबाड़ बन रही है.
धरना पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अनुपम सिन्हा ने न्यूज18 लोकल को बताया कि नगर निगम की ओर से साल 2015 में यहां विद्युत शवदाह गृह की शुरुआत की गई थी. लेकिन लोगों को बहुत दिनों तक इसका लाभ नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने इसके बिजली बिल का भुगतान नहीं किया. बिल अधिक होने पर साल 2016 में बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दी. तब से मशीन बंद पड़ी है. उसके बाद इसका मेंटेनेंस भी नहीं किया गया. देखरेख के अभाव में 1.5 करोड़ की मशीन कबाड़ बन रही है.
मशीन खरीदते समय गुणवत्ता का नहीं रखा गया ख्याल- मेयर
नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की ने बताया कि शव जलाने की मशीन की खरीदारी करते समय गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. इस वजह से लाख कोशिश के बाद भी मशीन स्टार्ट नहीं हो रही है. कोरोना काल में इसे चालू कराने के लिए चेन्नई से इंजीनियर बुलाए गए थे. गैस कनेक्शन से जोड़ने की योजना थी, लेकिन मशीन की निम्न गुणवत्ता के कारण प्रयास असफल रहा. फिलहाल नई मशीन लगाने की कोई योजना नहीं है.
नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की ने बताया कि शव जलाने की मशीन की खरीदारी करते समय गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. इस वजह से लाख कोशिश के बाद भी मशीन स्टार्ट नहीं हो रही है. कोरोना काल में इसे चालू कराने के लिए चेन्नई से इंजीनियर बुलाए गए थे. गैस कनेक्शन से जोड़ने की योजना थी, लेकिन मशीन की निम्न गुणवत्ता के कारण प्रयास असफल रहा. फिलहाल नई मशीन लगाने की कोई योजना नहीं है.
About the Author
naveen lal suri
worked for BAG, Star News, IBN7 and Sahara Samay Dehi NCR.
worked for BAG, Star News, IBN7 and Sahara Samay Dehi NCR.
और पढ़ें