Advertisement

पहिया फटने से बस पलटी, एक की मौत और कई घायल

Last Updated:

पारडीह काली मंदिर के पास पहले बस का पहला चक्का फट गया और फिर दूसरा चक्का फटा, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

पहिया फटने से बस पलटी, एक की मौत और कई घायल
जमशेदपुर से सटे पारडीह काली मंदिर के पास बुधवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया.

इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 10 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को एमजीएम पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

घायलों ने बताया कि शाहिद नाम की ये बस रांची से टाटा आ रही थी. इसी बीच पारडीह काली मंदिर के पास पहले बस का पहला चक्का फट गया और फिर दूसरा चक्का फटा, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

इससे मौके पर ही एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायल यात्री संदीप शर्मा और सुरेन्द्र शर्मा बिहार के गया से ओड़िसा के लिए रांची से शाहिद बस पर चले थे.

इसी बीच ये हादसा हुआ और अब वे एमजीएम में इलाज करा रहे हैं.
homejharkhand
पहिया फटने से बस पलटी, एक की मौत और कई घायल
और पढ़ें