इस ईद खुद को दें पठान लुक, यहां उपलब्ध हैं पाकिस्तानी डिजाइनर कुर्ता-पायजामा, जानें कीमत और लोकेशन
Edited by:
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
स्टोर के संचालक अब्दुल मुकद ने कहा कि यहां हर साल ईद के मौके पर कुछ अनोखा लेकर आते हैं. वैसे ही इस साल खास दुबई से पाकिस्तानी डिजाइनर पठान सूट मांगये हैं, जो दिखने में काफी रॉयल और प्रीमियम लुक दे रहा है. इसकी कीमत 1850 से लेकर 2750 रुपए तक है.
आकाश कुमार/जमशेदपुर.आप भी कुर्ता पजामा पहनने की शौकीन है. रेगुलर कुर्ता पजामा की डिजाइन और पैटर्न से हो बोर हो चुके है, तो इस ईद में आप भी अपने को दे सकते पठानी या बोल सकते हैं कि मियां भाई वाला लुक. लोकल 18 को जानकारी देते हुए जमजम स्टोर के संचालक अब्दुल मुकद ने कहा कि उनकी दुकान साक्षी के जामा मस्जिद के अंदर स्थित है. यहां हर साल ईद के मौके पर कुछ अनोखा लेकर आते हैं. वैसे ही इस साल खास दुबई से पाकिस्तानी डिजाइनर पठान सूट मांगये हैं, जो दिखने में काफी रॉयल और प्रीमियम लुक दे रहा है.
इस ड्रेस के फैब्रिक की बात करें तो यहां आपको कॉटन प्योर कॉटन फॉल कॉटन वास एंड वेयर डिजाइन प्लेन और जरी किए हुए कुर्ता पजामा देखने को मिलेंगे. यहां आपको ज्यादातर लाइट कलर मिलते हैं. जिसमें व्हाइट क्रीम ब्लू ग्रीन और ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन उपलब्ध है.
एक कुर्ता पजामा की कीमत है 1850 रुपये
इस कुर्ता पजामा की खास बात यह है कि यह काफी लाइटवेट और रॉयल लुक देता है. भारत में यह आपको कहीं नहीं मिलता है. इसे खास कर के गल्फ कंट्री से मंगवाया जाता है. जिससे लोगो को कुछ यूनिक लुक मिलेगा और साइज में आपको 5.5 मीटर तक उपलब्ध है. इसकी कीमत 1850 से लेकर 2750 रुपए तक मिलता है. जमशेदपुर में लोगों की इसकी काफी ज्यादा डिमांड है. आपको भी इस ईद के मौके पर अपने आप को एक रॉयल वाला मियां भाई लुक चाहिए तो आप जमशेदपुर के साकची जमा मस्जिद में आकर जमजम स्टोर से खरीद सकते हैं.
इस कुर्ता पजामा की खास बात यह है कि यह काफी लाइटवेट और रॉयल लुक देता है. भारत में यह आपको कहीं नहीं मिलता है. इसे खास कर के गल्फ कंट्री से मंगवाया जाता है. जिससे लोगो को कुछ यूनिक लुक मिलेगा और साइज में आपको 5.5 मीटर तक उपलब्ध है. इसकी कीमत 1850 से लेकर 2750 रुपए तक मिलता है. जमशेदपुर में लोगों की इसकी काफी ज्यादा डिमांड है. आपको भी इस ईद के मौके पर अपने आप को एक रॉयल वाला मियां भाई लुक चाहिए तो आप जमशेदपुर के साकची जमा मस्जिद में आकर जमजम स्टोर से खरीद सकते हैं.
और पढ़ें