Advertisement

स्थाई नौकरी की मांग को लेकर टिस्को कर्मचारियों का 11 दिनों से आमरण अनशन

Last Updated:

जमशेदपुर में टिस्को निबंध श्रमिक संघ के की ओर से पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन कर स्थाई नौकरी की मांग की जा रही है.फिलहाल मैनेजमेंट के साथ की गई वार्ता विफल होने से अनशनकारी निबंधित पुत्रों ने यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के विरुद्ध अपनी सभी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

स्थाई नौकरी की मांग को लेकर टिस्को कर्मचारियों का 11 दिनों से आमरण अनशनस्थाई करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे टिस्को के अनुबंधित कर्मचारी
जमशेदपुर में टिस्को निबंध श्रमिक संघ के की ओर से पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन कर स्थाई नौकरी की मांग की जा रही है.फिलहाल मैनेजमेंट के साथ की गई वार्ता विफल होने से अनशनकारी निबंधित पुत्रों ने यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के विरुद्ध अपनी सभी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.वहीं मैनेजमेंट के साथ वार्ता कर श्रमिक यूनियन के समक्ष पहुंचे टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि मामला लेबर कोर्ट में पेंडिंग है.पूर्व में निबंधित पुत्रों के द्वारा लेबर कोर्ट में मामला ले जाया गया था, जहां वह आज भी विचाराधीन है.इसलिए मैनेजमेंट का कहना है कि न्यायालय का फैसला आने के बाद उस पर अमल किया जाएगा.

जनपद जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय के बाहर पिछले 11 दिनों से टिस्को निबंधित श्रमिक संघ के द्वारा स्थाई नौकरी की मांग को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा है.यहां मैनेजमेंट और यूनियन के बीच वार्ता विफल हो गई. इसकी जानकारी यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद की ओर से अनशन स्थल पर आकर निबंधित पुत्रों को दी गई. इसके बाद निबंधित पुत्रों के आक्रोश का सामना यूनियन अध्यक्ष को करना पड़ा. आर रवि प्रसाद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई.

वहीं आंदोलन को अपना समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस नेता मुन्ना शर्मा का कहना है कि यूनियन निबंधित पुत्रों को गुमराह कर मैनेजमेंट की दलाली कर रही है. जहां यह निबंधित पुत्र पिछले 14 वर्षों से अपनी रोजी-रोटी की लड़ाई चरणबद्ध तरीके से लड़ रहे हैं. आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है.  अब यूनियन के नेताओं ने और भी उग्र आंदोलन करेने की चेतावनी दी है.
homejharkhand
स्थाई नौकरी की मांग को लेकर टिस्को कर्मचारियों का 11 दिनों से आमरण अनशन
और पढ़ें