Advertisement

खूंटी में PLFI की मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार बरामद

Last Updated:

एसपी के मुताबिक दिनेश गोप और उसका दस्ता भागने में सफल हो गया, लेकिन छापेमारी में पीएलएफआई की मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ.

खूंटी में PLFI की मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार बरामदमिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
खूंटी पुलिस को पीएलएफआई उग्रवादी दिनेश गोप के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. उसके द्वारा संचालित अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया और मौके से बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित पिस्टल और बंदूक बरामद किये. यह फैक्ट्री रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगे और गोहाराम जंगल के बीच में संचालित था.

एसपी अश्विनी सिन्हा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिनेश गोप और गुज्जू गोप गुमला और रनिया के सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूद हैं. इस सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम ने तीन तरफ से उस इलाके को घेरा और सर्च अभियान चलाया.

एसपी के मुताबिक दिनेश गोप और उसका दस्ता भागने में सफल हो गया, लेकिन छापेमारी में पीएलएफआई की मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. कोटांगे और गोहाराम जंगल के बीच में यह फैक्ट्री संचालित थी. 30 अर्धनिर्मित पिस्टल, 36 बायरल, 30 पिस्टल हेमर समेत कई सामान बरामद किये गये.पुलिस के मुताबिक निर्माण के बाद इनका इस्तेमाल पीएलएफआई के उग्रवादी करते.

(अरविंद कुमार की रिपोर्ट) 

 
homejharkhand
खूंटी में PLFI की मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार बरामद
और पढ़ें