Advertisement

Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में नक्सलियों पर बड़ा वार, लातेहार में 5 लाख का इनामी मनीष यादव ढेर

Last Updated:

Naxalite Manish Yadav Killed : झारखंड के लातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लातेहार पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली मनीष यादव को मार गिराया है. इसके अलावा, 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को भी गिरफ्तार किया है.

झारखंड में नक्सलियों पर बड़ा वार, लातेहार में 5 लाख का इनामी मनीष यादव ढेरलातेहार पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली मनीष यादव को मार गिराया है.
लातेहार. झारखंड के लातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लातेहार पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली मनीष यादव को मार गिराया है. इसके अलावा, 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को भी गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नक्लसियों से यह मुठभेड़ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना के बीच हुई. लातेहार पुलिस को खबर मिली थी कि नक्सली मनीष यादव अपने दस्ते के साथ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दौना और करमखाड़ के बीच जंगल में मौजूद है. इसके बाद नक्सलियों के खिलाफ एक्शन को लेकर टीम गठित की गई और पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की.

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?

इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया गया. यह मुठभेड़ रविवार देर रात शुरू हुई थी, जो सोमवार सुबह तक जारी रही. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को भी गिरफ्तार कर लिया.

एसपी कुमार गौरव खुद इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे. उन्होंने मुठभेड़ की पुष्टि की है. पुलिस ने घटनास्थल से दो X.95 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की हैं. वहीं इलाके में दूसरे नक्सलियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है

23 मई को भी दो नक्सलियों हुए थे ढेर

इससे पहले, 23 मई को लातेहार में एक मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए थे. इनमें से एक पर 10 लाख रुपये का और दूसरे पर पांच लाख रुपये का इनाम था. पुलिस को मिली इस कामयाबी को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने ‘बहुत बड़ी सफलता’ करार दिया था.
यह भी पढ़ें- ‘राफेल का बाप…’ रूस ने बनाया धाकड़ फाइटर जेट, भारत पर भी डाल रहा डोरे, फिर कहां अटकी है बात?

अनुराग गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस मुठभेड़ में मारा गया नक्सली पप्पू लोहरा राज्य का टॉप वांटेड अपराधी था. उसके खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज थे. यह सिर्फ ‘सफलता नहीं, बहुत बड़ी सफलता’ है. पप्पू लोहरा के खिलाफ हत्या, जमीन लूट और अन्य संगीन अपराधों के कई मामले थे. वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के डिप्टी कमांडेंट की हत्या में भी वांटेड था. लातेहार में उसने कई लोगों की हत्याएं की थीं और जमीन हथियाई थी. एक तरह से कहा जाए तो ‘धरती पर का एक बड़ा बोझ’ खत्म हुआ है.

About the Author

Saad Omar
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T... और पढ़ें
homejharkhand
झारखंड में नक्सलियों पर बड़ा वार, लातेहार में 5 लाख का इनामी मनीष यादव ढेर
और पढ़ें