Advertisement

झारखंड: घर बनाने के लिए नींव खोदने के दौरान मिलने लगे प्राचीन हथियार और औजार, चकित हो गया किसान

Last Updated:

Lohardaga News: लोहरदगा एसडीएम अरविंद कुमार लाल ने बताया कि इस पूरे क्षेत्र में पहले असुर और लोहार जाति के लोग निवास करते थे. हो सकता है कि उन्ही के द्वारा ये बनाई गई हो. फिलहाल जो भी वस्तुएं मिले हैं, वे लड़ाई लड़ने वाले हथियार और खेती करने वाले औजार मालूम पड़ते हैं. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये कितनी पुरानी हैं.

झारखंड: घर बनाने के लिए नींव खोदने के दौरान मिले प्राचीन हथियार और औजारपुरातात्विक टीम खुदाई में मिले वस्तुओं की जांच करेगी
रिपोर्ट- आकाश साहू

लोहरदगा. झारखंड के लोहरदगा जिले में घर बनाने के लिए नींव खोदने के दौरान एक शख्स को तीर-धनुष, भाला, कुदाल, फरसा, कुल्हाड़ी और पीतल के समान के साथ प्राचीन हथियार और औजार मिले. जमीन मालिक सुमंत टाना भगत अपना घर बनाने के लिए जेसीबी से नींव की खुदाई करा रहे थे. इस दौरान जमीन के अलग-अलग हिस्से से ये सामान मिले. जमीन मालिक ने सारे सामान को सुरक्षित रखा है. मामला लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बमनडीहा गांव की है.
लोगों ने बताया कि सामानों को देखकर लगता है कि ये प्राचीन काल के हथियार और खेती में उपयोग में लाये जाने वाले औजार है. जमीन मालिक ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर सारी वस्तुओं के सैंपल लिए और पुरातात्विक सर्वेक्षण के लिए भेज दिया.

लोहरदगा एसडीएम अरविंद कुमार लाल ने बारीकी से निरीक्षण के बाद कहा कि इस पूरे क्षेत्र पहले असुर और लोहार जाति के लोग निवास करते थे. हो सकता हैं उन्ही के द्वारा ये बनाई गई हो. फिलहाल जो भी वस्तुएं मिले हैं, वे लड़ाई लड़ने वाले हथियार और खेती करने वाले औजार मालूम पड़ते हैं. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये कितनी पुरानी हैं. हालांकि लोहे के होने के कारण इन सामानों में जंग लग गई है.
प्रशासन के निर्देश पर जमीन मालिक सुमंत टाना भगत ने सर्वेक्षण पूरी होने तक घर के निर्माण का काम रोक दिया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homejharkhand
झारखंड: घर बनाने के लिए नींव खोदने के दौरान मिले प्राचीन हथियार और औजार
और पढ़ें