रिपोर्ट – शशिकांत ओझा
पलामू. रक्तदान को महादान कहा गया है. रक्तदान कर आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं और इंसानियत की मिसाल भी पेश कर सकते हैं. ऐसे ही एक युवक पलामू में हैं, जो अभी तक 29 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचा चुका है. बेलवाटिका निवासी 32 वर्षीय आदर्श पांडेय ने 18 साल की आयु में पहली बार रक्तदान किया था. उसके बाद से लगातार जरूरतमंदों को रक्तदान करते हैं. आदर्श पांडेय लोक सेवक बनना चाहते हैं और यूपीएससी की तैयार में जुटे हैं.
आदर्श पांडेय ने बताया कि उनका ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है. इस समूह का ब्लड मिलने में परेशानी होती है. लेकिन किसी को खून की जरूरत की सूचना मिलते ही वह रक्तदान करने पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक 29 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं और हर बार किसी अनजान को ही खून दिया हूं.
रक्तदान है महादान
आदर्श ने बताया कि कहा भी गया है कि रक्त दान महादान होता है. किसी जरूरतमंद को खून देने से उसकी जान बच सकती है तो उसे खून जरूर देना चाहिए. रक्तदान का शरीर पर किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है, बल्कि हमारे लिए लाभ दायक ही होता है. इसलिए लोगों को बढ़-चढ़कर रक्त दान करना चाहिए.
हर 3 माह में कर सकते हैं ब्लड डोनेट
उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को गुमान होता है कि उनके परिवार में इतने लोग हैं,. लेकिन खून की जरूरत पड़ने पर कोई सामने नहीं आता है. लोग जानकारी के अभाव में खून देने से हिचकते हैं. एक स्वस्थ्य व्यक्ति हर 3 महीने में रक्तदान कर सकता है.
.
Tags: Blood Donation, Jharkhand news, Latest hindi news, Palamu news
Best Time To Measure Weight: दिन में इस वक्त नापें अपना वजन, परफेक्ट नंबर लगेगा पता, वेट लॉस में मिलेगी मदद
आज सुपरहिट होतीं तारा सुतारिया, अगर न की होतीं इतनी बड़ी गलती, 1 भूल से चल पड़ी कियारा आडवाणी की गाड़ी
WTC Final में रोहित शर्मा 1 साथ बनाएंगे कई रिकॉर्ड, इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन, अकेले ही पलट देंगे मैच!