Advertisement

Republic Day Special: झारखंड के इस शहर में हो रहा क्लीन शॉप कांटेस्ट, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार

Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

Palamu News: मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में गणतंत्र दिवस को लेकर क्लीन शॉप कांटेस्ट का आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें पुरस्कार के तौर पर प्रथम विजेता को 5000, द्वितीय को 3000 और तृतीय को 2000 रुपये दिए जाएंगे. जो दुकानदार या होटल संचालक अपने प्रतिष्ठान में साफ-सफाई का खास ध्यान रखते हैं. उन्हें चयनित कर पुरस्कृत किया जाएगा.

X
title=

पलामू. पलामू जिले के मेदिनीनगर नगर निगम में गणतंत्र दिवस को लेकर निगम प्रशासन द्वार खास प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें छोटे दुकानदार से लेकर होटल संचालक भी भाग ले सकते है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

दरअसल, मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए क्लीन शॉप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. निगम क्षेत्र के दुकानदारों और होटलों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है. जो दुकानदार या होटल संचालक अपने प्रतिष्ठान को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखेंगे उनका सर्वेक्षण कर पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में विजेताओं को गणतंत्र दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा.

मिलेंगे नगद पुरस्कार
नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने लोकल18 को बताया की 26 जनवरी को देश भर में गणतंत्र दिवस मनाया जाना है. जिसे लेकर नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. लगातार सभी चौक चौराहों की सफाई कराई जा रही है. वहीं आम जनता को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए क्लीन शॉप कांटेस्ट का आयोजन कराया जाना है. जिनमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले को क्रमश: 5000, 3000 और 2000 रुपये से पुरस्कृति किया जाएगा.
इन बातों का रखना होगा खास ख्याल
उन्होंने आगे कहा कि दुकानदारों को प्लास्टिक के न प्रयोग करने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा दुकान परिसर या उसके आस-पास कचरा की सफाई करनी होगी. इसके अलावा किसी प्रकार के कचरा को डस्टबिन में रखना होगा. दूषित जल या मलबे को सार्वजनिक स्थान पर नहीं फेकना होगा. जिसके सर्वेक्षण के लिए खास टीम बनाई गई है. जो की घूम घूमकर सर्वेक्षण करेगी. जिसके बाद जो दुकानदार नियम के तहत पाए जाएंगे उन्हें  26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा.
homejharkhand
झारखंड के इस शहर में हो रहा क्लीन शॉप कांटेस्ट, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्का
और पढ़ें