Advertisement

गुमला, रांची, धनबाद, बोकारो, दुमका, खूंटी होकर झारखंड में गुजरेंगे 3 एक्सप्रेसवे, जानें पूरा रूट और प्लान

Last Updated:

Expressway in Jharkhand: भारतमाला परियोजना के तहत झारखंड में दो एक्सप्रेसवे बन रहे है. पहला ओडिशा के संबलपुर से रांची तक और दूसरा छत्तीसगढ़ के रायपुर से गुमला-रांची होते हुए धनबाद तक. इसके अलावा तीसरा रक्सौल-हल...और पढ़ें

गुमला, रांची, धनबाद, बोकारो, दुमका, खूंटी से झारखंड में गुजरेंगे 3 एक्सप्रेसवेगया-डोभी एनएच 83 को फोरलेन की जगह सिक्स लेन बनाया जा सकता है. (सांकेतिक तस्वीर)
रांची. केंद्र सरकार पूरे देश में ढांचागत बदलाव को लेकर एक तरह से अभियान चला रही है. इसी कड़ी में झारखंड में दो नए एक्सप्रेसवे के निर्माण कराए जाएंगे. यह भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत होगा. पहला ओडिशा के संबलपुर से रांची तक एक्सप्रेसवे बनेगा. इसकी कुल लंबाई 146.2 किलोमीटर है. दूसरा छत्तीसगढ़ के रायपुर से गुमला-रांची होते हुए धनबाद तक सड़क बनाने की योजना है. इसके तहत ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक की एक्सप्रेसवे बनाने की योजना है. इसकी लंबाई करीब 700 किलोमीटर होगी. इसके अतिरिक्त एक रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे भी है जो बिहार से चलकर झारखंड में प्रवेश कर पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक जाएगा.

भारत सरकार द्वारा जारी जानकारी के हवाले से प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड की कनेक्टिविटी को नया आयाम देने वाली ये सड़क परियोजनाएं ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के रूप में तैयार होंगी. इसके तहत फोर लेन सड़कें बनेंगी, जो खेतों-खलिहानों से गुजरेंगी. इस सड़क में कम से कम घुमावदार मोड़ होंगे. संबलपुर से रांची तक की ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट की लंबाई 146.2 किलोमीटर है. यह एक्सप्रेसवे ओड़िशा के लिट्टीबेड़ा में यह सड़क शुरू होगी जो झारखंड के खूंटी जिला होते हुए रांची के आउटर रिंग रोड में आकर मिलेगी. सड़क में घुमाव कम हो इसके लिए खेतों से होते हुए नई सड़क निकाली जाएगी. इस सड़क को फोर और छह लेन बनाने की योजना है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लि करें
homejharkhand
गुमला, रांची, धनबाद, बोकारो, दुमका, खूंटी से झारखंड में गुजरेंगे 3 एक्सप्रेसवे
और पढ़ें