सीएम की विदेश यात्रा के अच्छे परिणाम आने की संभावना
Agency:ETV Bihar/Jharkhand
Last Updated:
झारखंड के सीएम रघुवर दास के चेक गणराज्य व जापान की यात्रा के अच्छे परिणाम निकल सकते हैं. निवेश के लिहाज से दोनों देश लाभ दे सकते हैं. सीएम रघुवर दास दिल्ली होते चेक गणराज्य की राजधानी प्राग गए हैं.
सीपी सिंह
मंत्री, झारखंड सरकारझारखंड के सीएम रघुवर दास के चेक गणराज्य व जापान की यात्रा के अच्छे परिणाम निकल सकते हैं. निवेश के लिहाज से दोनों देश लाभ दे सकते हैं. सीएम रघुवर दास दिल्ली होते चेक गणराज्य की राजधानी प्राग गए हैं. यहां वह एक प्रदर्शनी में शामिल होंगे. प्राग रवाना होने से पूर्व दिल्ली में जापान के राजदूत ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को रात्रि भोज दिया. इस दौरान कई कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. ये सभी चेक गणराज्य में इंजीनियरिंग शो में शामिल होंगे.
चेक गणराज्य में टेक्नोलॉजी के संबंध में वहां की कंपनियों से परस्पर सहयोग हो सकेगा. इसके अलावा सीएम का जापान भी जाने का कार्यक्रम है. झारखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सीएम रघुवर दास ने इस साल फरवरी में मोमेंटम झारखंड ग्लोबल समिट आयोजित कराया था. इसमें ये दोनों देश साझीदार थे. सीएम टोकियो और ओसाका में रोड शो करेंगे. जापान से कई स्तर पर सहयोग बढ़ सकते हैं.
सीएम की इस यात्रा में झारखंड सरकार के कई अधिकारी भी साथ हैं. विकास आयुक्त अमित खरे,उ द्योग सचिव सुनील वर्णवाल समेत कई अन्य कई अधिकारी शामिल हैं. इस दौरान झारखंड में
बिजनेस के नए माहौल की जानकारी दी जाएगी. निवेशकों के साथ सीधा संवाद हो सकेगा.
इस बारे में मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक टेक्नोलॉजी में जापान काफी आगे है. भारत में बुलेट ट्रेन लाने में जापान की मदद मिल रही है. बहुत कम ब्याज दर पर वह हमें पैसे दे रहा है. रांची में भी मेट्रो के पैसे के लिए जो जरूरत होगी उसके लिए जापान की सरकार तैयार होगी. कम ब्याज दर से हमें पैसे मिल जाएंगे ताकि हम जनता के लिए बेहतर व्यवस्था कर सकें.
चेक गणराज्य में टेक्नोलॉजी के संबंध में वहां की कंपनियों से परस्पर सहयोग हो सकेगा. इसके अलावा सीएम का जापान भी जाने का कार्यक्रम है. झारखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सीएम रघुवर दास ने इस साल फरवरी में मोमेंटम झारखंड ग्लोबल समिट आयोजित कराया था. इसमें ये दोनों देश साझीदार थे. सीएम टोकियो और ओसाका में रोड शो करेंगे. जापान से कई स्तर पर सहयोग बढ़ सकते हैं.
सीएम की इस यात्रा में झारखंड सरकार के कई अधिकारी भी साथ हैं. विकास आयुक्त अमित खरे,उ द्योग सचिव सुनील वर्णवाल समेत कई अन्य कई अधिकारी शामिल हैं. इस दौरान झारखंड में
बिजनेस के नए माहौल की जानकारी दी जाएगी. निवेशकों के साथ सीधा संवाद हो सकेगा.
इस बारे में मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक टेक्नोलॉजी में जापान काफी आगे है. भारत में बुलेट ट्रेन लाने में जापान की मदद मिल रही है. बहुत कम ब्याज दर पर वह हमें पैसे दे रहा है. रांची में भी मेट्रो के पैसे के लिए जो जरूरत होगी उसके लिए जापान की सरकार तैयार होगी. कम ब्याज दर से हमें पैसे मिल जाएंगे ताकि हम जनता के लिए बेहतर व्यवस्था कर सकें.
और पढ़ें