गांव-गांव घूमता था फेरी वाला, बच्चा चोर- बच्चा चोर... चिल्लाकर टूट पड़े लोग, 10 दिन बाद इस हाल में मिला
Edited by:
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Jharkhand News: आसानबोना गांव में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को बच्चा चोर समझ कर मार डाला और जंगल में दफना दिया. रंजू उर्फ रंजन सोनी बिहार के भागलपुर जिला के शिवनारायणपुर बुद्दुचक थाना इलाके के एकडरा का रहने वाला पिछले 10 दिन से लापता था.

(रिपोर्टः पवन कुमार रॉय)
साहिबगंज: झारखंड में एक फेरी वाले युवक की मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया. युवक गांव-गांव घूमकर माला बेचने का काम करता था. वह बोरियो इलाके के आसानबोना गांव में फेरी लगाने पहुंचा था. अचानक किसी ने उस पर बच्चा चोरी का आरोप लगा दिया. भीड़ बच्चा चोर, बच्चा चोर चिल्लाकर उसके ऊपर टूट पड़ी. पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर अपने गुनाह को छिपाने के लिए शव को जंगल में दफना दिया.
बोरियो थाना इलाके के आसानबोना गांव में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को बच्चा चोर समझ कर मार डाला और जंगल में दफना दिया. रंजू उर्फ रंजन सोनी बिहार के भागलपुर जिला के शिवनारायणपुर बुद्दुचक थाना इलाके के एकडरा का रहने वाला पिछले 10 दिन से लापता था. उसका शव कब्र से बरामद किया गया. शव की पहचान मृतक के भाई राहुल कुमार ने की. मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि माला बेचने के लिए घर से 4 बाइक में 8 आदमी आए थे उनके भाई दुर्गाटोला में उतर कर आसपास के गांवों में फेरी करने के लिए निकल गए थे. अन्य सभी दूसरे गांवों के लिए निकल गए.
रंजू उर्फ रंजन सोनी घर नहीं पहुंचने पर 2 दिन बाद 28 अप्रैल को मृतक के भाई अपने साथी के साथ काफी खोजबीन करने के बावजूद कुछ जानकारी नहीं मिल पाई. दूसरे दिन आसपास गांवों में खोजबीन करने के दौरान स्कूली बच्चों से पूछताछ के बाद बच्चों ने मृतक के भाई को बताया कि पिछले शनिवार को बच्चा चोर के नाम भीड़ में गांव के कुछ लोगों ने एक युवक को मारपीट करने की बात बताई.
बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर उनके भाई बोरियो में लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले पर गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए सोमवार शाम को आसनबोना के कुछ लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ में सामने आया कि आसनबोना के लोगों ने हत्या कर जंगल में दफना दिया. मंगलवार अल सुबह इंस्पेक्टर नुनुदेव रॉय, थाना प्रभारी पंकज वर्मा सहित पुलिस टीम ने 10 आरोपियों को हिरासत लेकर जांच पड़ताल करते हुए उनकी निशानदेही कर आसनबोना पहाड़ के घने जंगलों के बीच कब्र से सड़े-गले शव को कब्र से बरामद किया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि उनका भाई माला बेच कर अपना परिवार चलाते थे. उनके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि मृतक के भाई राहुल कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए 10 लोगों गिरफ्तार कर मामले की छानबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि बच्चा चोर का अफवाह फैलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई उसके बाद मारपीट से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने शव को छिपाने के लिए मृतक का हाथ पैर बांध कर जंगलों में दफना दिया.
About the Author
Mahesh Amrawanshi
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
और पढ़ें