Advertisement

डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट की जांच रिपोर्ट कमिटी ने सरकार को सौंपी

Last Updated:

रिम्स कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी द्वारा कई ऐसी जानकारी भी जांच टीम को दी गई जिससे साफ होता है कि रिम्स कार्डियोलॉजी विभाग में कैसे रोगियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है.

डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट की जांच रिपोर्ट कमिटी ने सरकार को सौंपीरामचंद्र चंद्रवंशी ,स्वास्थ्यमंत्री ,झारखंड
दस जनवरी 2018 को रिम्स कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. हेमंत नारायण और सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रकाश कुमार के बीच अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर (ओटी) के बाहर मारपीट की घटना को लेकर बनी जांच कमिटी ने जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर शाम सौंपी गई जांच रिपोर्ट में दो वरीय चिकित्सकों के बीच मारपीट की घटना से रिम्स की प्रतिष्ठा धुमिल होने की बात कही गई है. इसे ध्यान में रखते हुए दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.

रिम्स कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी द्वारा कई ऐसी जानकारी भी जांच टीम को दी गई जिससे साफ होता है कि रिम्स कार्डियोलॉजी विभाग में कैसे रोगियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है. जांच रिपोर्ट में यह भी है कि डॉक्टरों के बीच मारपीट की शुरुआत एक बाहरी डॉक्टर के लैब में प्रवेश करने से शुरू हुआ था.

पूरे मामले में जांच रिपोर्ट विभाग को मिलने के बाद स्वास्थ्यमंत्री और रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि रिपोर्ट पढ़ने के बाद और कमिटी की अनुशंसा के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.
homejharkhand
डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट की जांच रिपोर्ट कमिटी ने सरकार को सौंपी
और पढ़ें