झारखंड ATS की बिहार और महाराष्ट्र में बड़ी कार्रवाई, 3 बड़े हथियार सप्लायर गिरफ्तार
Last Updated:
Jharkhand ATS: झारखंड एटीएस ने नक्सलियों को हथियार सप्लाई के मामले में फैजल आलम को गढ़वा जिले के नगर उटारी इलाके से गिरफ्तार किया गया. वहीं इसी मामले में फैजल के सहयोगी मंगल गोस्वामी उर्फ बचघरवा की गिरफ्तारी बिहार के रोहतास जिले से हुई. दोनों आरोपियों के पास से लेवी के एक लाख रुपए बरामद किये गये. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी मुंबई से हुई.

रांची. झारखंड एटीएस ने झारखंड के अलावा बिहार और महाराष्ट्र में दबिश देते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से दो माओवादियों को आर्म्स सप्लाई करता था, वहीं एक आरोपी अमन साव गिरोह का सदस्य है.
15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर रविंदर गंझू को हथियार सप्लाई के मामले में फैजल आलम को गढ़वा जिले के नगर उटारी इलाके से गिरफ्तार किया गया. वहीं इसी मामले में फैजल के सहयोगी मंगल गोस्वामी उर्फ बचघरवा की गिरफ्तारी बिहार के रोहतास जिले से हुई. दोनों आरोपियों के पास से लेवी के एक लाख रुपए बरामद किये गये.
इस संबंध में ATS थाना में काण्ड सं0 02/22 दिनांक 09.0222 धारा-385 / 386/34भा0द०वि० तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
वहीं ATS और चतरा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर मुम्बई से कुख्यात अपराधी हयुल अंसारी को गिरफ्तार किया. वह मूल रूप से चतरा झारखंड का रहने वाला है. आरोपी हयूल अंसारी टंडवा थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात में शामिल था. पिछले साल 29 जून को RKTC Transporting Company के कार्य परिसर में अमन साहू गिरोह के अपराधियों के द्वारा फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना में हयूल की भूमिका अहम थी. घटना को अंजाम देने के लिए हयूल द्वारा ही हथियार एवं बम उपलब्ध कराया गया था.
हयूल अंसारी से इस घटना तथा हथियार एवं बम के स्रोत के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है. इस वारदात में तीन लोग घायल हो गये थे. जानकारी के अनुसार अमन साहू गिरोह के द्वारा रंगदारी की मांग की गई थी. कंपनी के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में टंडवा थाने में केस दर्ज किया गया. तब से आरोपी हयूल फरार चल रहा था.
और पढ़ें