आज से फिर बदलेगा झारखंड का मौसम, 17 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, जानें अपने इलाके का हाल
Last Updated:
Jharkhand Weather Update: राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. तीन से छह अप्रैल तक राजधानी में तापमान बढ़ेगा. इस दौरान राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा

रांची. झारखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में तीन और चार अप्रैल को मौसम खराब रहेगा. तीन अप्रैल को गढ़वा, पलामू और लातेहार में ओलावृष्टि हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को रांची समेत झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना है. राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात और हल्की वर्षा होने की संभावना है. राज्य में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि की संभावना है, वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई.
सबसे अधिक वर्षा 2.5 एमएम बरही में दर्ज की गई. वहीं सबसे अधिक तापमान 38.5 डिग्री डालटनगंज दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस लोहरदगा का दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, एक अप्रैल से बादल पूरी तरह छंट जाएंगे और मौसम शुष्क और साफ रहेगा. इससे तीखी धूप की गर्मी तापमान को बढ़ाएगी.
मालूम हो कि अप्रैल की शुरुआत में झारखंड का पारा 40 डिग्री पार कर चुका है. मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को डालटनगंज और जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है. वहीं राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि दोपहर में चल रही हवा लोगों को जरूर थोड़ी राहत दे रही है.
About the Author
Amrendra Kumarसंवाददाता
2010 से पत्रकारिता की शुरूआत करते हुए राष्ट्रीय सहारा अखबार में करीब पांच साल तक बतौर रिपोर्टर काम करने का अवसर मिला. इस दौरान भोजपुर जिले के लिए सैकड़ों रिपोर्ट अखबार में छपे. आरा में हुए रणवीर सेना के सुप्रीम...और पढ़ें
2010 से पत्रकारिता की शुरूआत करते हुए राष्ट्रीय सहारा अखबार में करीब पांच साल तक बतौर रिपोर्टर काम करने का अवसर मिला. इस दौरान भोजपुर जिले के लिए सैकड़ों रिपोर्ट अखबार में छपे. आरा में हुए रणवीर सेना के सुप्रीम... और पढ़ें
और पढ़ें