Advertisement

Ranchi Chunav Date: रांची विधानसभा सीट पर कब होगी वोटिंग? आ गई नतीजों की तारीख

Written by:
Last Updated:

चुनाव आयोग में झारखंड विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र और अन्य 13 राज्यों की 49 विधानसभा सीटों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गई है. झारखंड में मतदान13 और 20 नवं...और पढ़ें

Ranchi Chunav Date: रांची विधानसभा सीट पर कब होगी वोटिंग? आ गई नतीजों की तारीखरांची में मतदान 13 नवंबर को होंगा. (फाइल फोटो)
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव का 15 अक्टूबर की घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड में राज्य विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इस बार झारखंड में चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान बुधवार 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतादन 20 नवबंर को होगा. वहीं मतगणना शनिवार  23 नवंबर को होगी. रांची में मदतान पहले चरण में होगा.

इसके साथ महाराष्ट्र विधानसभा और 13 राज्यों की 49 विधानसभा सीटों के चुनाव की तारीखों का भी  ऐलान किया है. झारखंड में मौजूदा समय झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस की मिली-जुली सरकार है. रांची में मतदान 13 नवंबर को होगा.
रांची सीट राज्य की समान्य सीटों में आती है. इस सीट पर 1990 से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है.  यहां 2019 विधानसभा चुनावों भाजपा के चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने 79,646 वोट हासिल कर करीब 6 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें झामुमो उम्मीदवार महुआ माजी से जोरदार टक्कर मिली थी, जिन्हें 73742 वोट मिले थे.

सीपी सिंह इस सीट से साल 1996 से ही जीतते चले आ रहे हैं.  उन्होंने 2014 में 58 हजार, 2009 में 27 हजार, 2005 में 26 हजार, 2000 में 36 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. रांची झारखंड की राजधानी है. यहां 2019 में कुल 347064 वोटर थे.

About the Author

Vikas Sharma
As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training...और पढ़ें
As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training... और पढ़ें
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लि करें
homejharkhand
Ranchi Chunav Date: रांची विधानसभा सीट पर कब होगी वोटिंग? आ गई नतीजों की तारीख
और पढ़ें