Jharkhan Rain Alert: झारखंड में अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान का अलर्ट
Last Updated:
Jharkhand Weather Report: झारखंड के कई जिलों में आज दोपहर के बाद भारी बारिश, तेज आंधी और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने रांची समेत कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.
Jharkhand weather Alert: झारखंड के कुछ जिलों जैसे रांची, लोहरदगा, रामगढ़, पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां में आज दोपहर 3 बजे के बाद मौसम बदल सकता है. इन जिलों में तेज आंधी, तूफान और वज्रपात के साथ अच्छी खासी बारिश की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुरक्षित स्थान पर रहें और चेतावनी को हल्के में न लें. इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट देखी जाएगी और खासकर रात में ठंडक महसूस होगी, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
वहीं, सुबह से ही राजधानी रांची समेत साहिबगंज, गोड्डा, धनबाद, बोकारो और पाकुड़ जैसे जिलों में ऐसा लगा मानो आसमान से आग बरस रही हो. दोपहर 12 से 1 के बीच सड़कों पर चलना मुश्किल था, जिससे सड़के सुनसान दिखीं. खासकर साहिबगंज, दुमका, कोडरमा जैसे जिलों में हीट स्ट्रोक को लेकर अलर्ट जारी था. यहां लोगों को चेतावनी दी गई थी कि वे सुबह 11 से 1 बजे तक बाहर न निकलें.
आज शाम से बदलेगा मौसम
आज शाम से मौसम बदलने की संभावना है और 19 मई तक बारिश के कारण मौसम गुलजार रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के ऊपर से एक ट्रफ गुजर रहा है और बंगाल की खाड़ी से भी नमी आ रही है. इन दोनों के मिलने के कारण बारिश और थंडर क्लाउड की स्थिति बन रही है. इस वजह से गर्जन के साथ अच्छी खासी बारिश 19 मई तक देखी जाएगी. यह बारिश पूरे राज्य में होगी. ऐसे में अधिकतम तापमान में 5-6 डिग्री की गिरावट की उम्मीद है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
आज शाम से मौसम बदलने की संभावना है और 19 मई तक बारिश के कारण मौसम गुलजार रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के ऊपर से एक ट्रफ गुजर रहा है और बंगाल की खाड़ी से भी नमी आ रही है. इन दोनों के मिलने के कारण बारिश और थंडर क्लाउड की स्थिति बन रही है. इस वजह से गर्जन के साथ अच्छी खासी बारिश 19 मई तक देखी जाएगी. यह बारिश पूरे राज्य में होगी. ऐसे में अधिकतम तापमान में 5-6 डिग्री की गिरावट की उम्मीद है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
About the Author
Dallu Slathia
Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali...और पढ़ें
Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali... और पढ़ें
और पढ़ें