नाबालिग बेटी की सुरक्षा के लिए पिता रिश्तेदार के घर पहुंचा, वहीं हो गया मासूम के साथ गैंग रेप
Edited by:
Last Updated:
Sahibganj News: एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नाबालिग के साथ गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है. पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपीयों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

पवन कुमार राय. साहिबगंज. साहिबगंज में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग के साथ तीन लोगों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना के एक सप्ताह के बाद मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने बोरियो थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. इधर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, पूरा मामला बोरियो थाना क्षेत्र के एक गांव है. जहां 7वीं कक्षा की छात्रा हैवानियत की शिकार हुई है. लड़की की मां ने दूसरी शादी की है. बच्ची पिता के साथ रहती है. पिता बेटी को पड़ोस में एक परिचित के घर पहुंचाकर खेत पर पंपिंग सेट चलाने गए थे. दूसरे दिन शाम में लौटे तो बेटी को लेकर घर आए. लेकिन बेटी का स्वभाव बदला-बदला सा था.
पिता ने पूछताछ की तो बच्ची संकोच से बता नहीं पा रही थी. लेकिन उसके शरीर पर कई जख्म थे. इसके बाद पिता ने अपने बहन को घर पर बुलाया और बच्ची से पूरी बात पूछने को कहा. बच्ची ने अपनी बुआ को पूरी बात बताई. बच्ची ने बताया कि जब वह रिश्तेदार के घर पर थी. रात में सोने के दौरान बाइक से तीन लोग घर आए थे. तीनों उसके कमरे में दाखिल होकर इसके मुंह पर कपड़ा रखकर दुष्कर्म किया. लड़की ने विरोध किया तो उसका मुंह व हाथ-पैर दबा दिया गया था. लड़की अभी भी सदमे में है.
About the Author
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे...और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे... और पढ़ें
और पढ़ें