Agniveer Recruitment 2022 : वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 12वीं 50% मार्क्स जरूरी, जानें शारीरिक मापदंड
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Agniveer Recruitment 2022 : भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरवायु भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन में शैक्षिक योग्यता और शारीरिक मापदंड समेत अन्य जानकारियां दी हैं. अग्निवीरवायु भर्ती 2022 के लिए साइंस और आर्ट स्ट्रीम, दोनों से 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं.

Agniveer Recruitment 2022 : भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरवायु भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीरवायु भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जून को सुबह 10 बजे शुरू हो रही है. ऑनलाइन आवेदन 5 जुलाई तक चलेगा. भारतीय वायुसेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीरवायु भर्ती के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अग्निवीर वायु भर्ती 2022 आवश्यक योग्यता
आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
? साइंस स्ट्रीम वाले अभ्यर्थियों के लिए
उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम (गणित और अंग्रेजी) के साथ पास होना चाहिए. गणित और अंग्रेजी में कम से कम 50-50 फीसदी अंक होने चाहिए.
या
पॉलिटेक्निक कॉलेज से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/आटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंशन/टेक्नोलॉजी/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में तीन साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए.
या
पॉलिटेक्निक कॉलेज से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/आटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंशन/टेक्नोलॉजी/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में तीन साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए.
साइंस के अलावा विषय
उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ.
अग्निवीरवायु भर्ती 2022 शारीरिक मापदंड
न्यूनतम लंबाई- 152 सेंटीमीटर
सीना- कम से कम 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए
वजन- लंबाई के अनुपात में
सीना- कम से कम 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए
वजन- लंबाई के अनुपात में
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें
Agnipath Scheme: क्या आप ?अग्निवीर? बनना चाहते हैं? यहां समझिए पूरी ?अग्निपथ स्कीम?
Career Tips: 10वीं के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्स, पक्की होगी जॉब मिलने की गारंटी
और पढ़ें