BPSC 67th Exam: बीपीएससी ने 67वीं परीक्षा के लिए फिर बढ़ाई पदों की संख्या, देखें अपडेटेड वैकेंसी
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
BPSC 67th Exam: BPSC द्वारा 67वीं सिविल सेवा परीक्षा (BPSC 67th Exam) के लिए एक बार फिर पदों की संख्या बढ़ा दी गई है. इस बार आयोग द्वारा भर्ती (BPSC 67th Exam 2021-2022) के लिए 4 पद बढ़ाए गए हैं.

BPSC 67th Exam 2021-2022, BPSC 67th Exam Date 2022: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC द्वारा 67वीं सिविल सेवा परीक्षा (BPSC 67th Exam) के लिए एक बार फिर पदों की संख्या बढ़ा दी गई है. इस बार आयोग द्वारा भर्ती के लिए 4 पद बढ़ाए गए हैं. जिनमें संयुक्त अवर निबंधक के 2 एवं अधीक्षक मध्य निषेध के 2 पद शामिल हैं. बता दें कि आयोग ने छठवीं बार 67वीं सिविल सेवा परीक्षा (BPSC 67th Exam) के लिए पदों की संख्या बढ़ाई है. हालिया बढ़ोत्तरी के बाद कुल वैकेंसी 802 पदों की हो गई है.
गौरतलब है कि बीपीएससी 67वीं परीक्षा (BPSC 67th Exam) 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जानी थी, लेकिन इसे 30 अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा (BPSC 67th Exam) में तकरीबन 6 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसमें 1.82 लाख महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी जो कि 150 अंकों की होगी.
About the Author
Sachin Pandey
I’m Sachin Pandey, Journalist with 1 year experience. Currently I’m responsible for writing and creating news report for education and career page of Hindi.News18.com.
I've completed my post graduation from MC...और पढ़ें
I’m Sachin Pandey, Journalist with 1 year experience. Currently I’m responsible for writing and creating news report for education and career page of Hindi.News18.com.
I've completed my post graduation from MC... और पढ़ें
और पढ़ें