ESIC Bharti 2022 : ईएसआईसी के मेडिकल कॉलेजों में टीचिंग फैकल्टी की निकली है भर्ती, जानें सैलरी और आवेदन का तरीका
Agency:News18Hindi
Last Updated:
ESIC Bharti 2022 : ईएसआईसी ने पीजीआईएमएसआर, मेडिकल कॉलेजों और डेंटल कॉलेजों में टीचिंग फैकल्टी की भर्ती निकली है. . इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ईएसआईसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ESIC Bharti 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिस के अनुसार ईएसआईसी पीजीआईएमएसआर, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों और ईएसआईसी डेंटल कॉलेजों में टीचिंग फैकल्टी पदों पर भर्ती होनी है. एसोसिएट प्रोफेसर की कुल 115 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. उम्मीदवारों द्वारा भेजा गया आवेदन रिसीव होने की अंतिम तिथि 11 मई 2022 है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ईएसआईसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी
ईएसआईसी में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में हर महीने पे बैंड-3 (15600- 39100) के साथ 7600 रुपये ग्रेड पे और नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस मिलेगा.
आयु सीमा
एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 50 साल होनी चाहिए.
कहां भेजना है आवेदन फॉर्म
मेडिकल इंस्टीट्यूशन में एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए
The Regional Director,
ESI Corporation, Panchdeep Bhawan,
Sector-16, N.I.T., Faridabad-121002, Haryana
ESI Corporation, Panchdeep Bhawan,
Sector-16, N.I.T., Faridabad-121002, Haryana
डेंटल इंस्टीट्यूशन में एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए
The Regional Director,
ESI Corporation, DDA Complex Cum Office,
3rd and 4th Floor Rajendra Place,
Rajendra Bhawan, New Delhi-110008
ESI Corporation, DDA Complex Cum Office,
3rd and 4th Floor Rajendra Place,
Rajendra Bhawan, New Delhi-110008
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन फीस डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से जमा करनी है. डिमांड ड्रॉफ्ट फरीदाबाद और दिल्ली में पेबल होना चाहिए.
यहां क्लिक करके नोटिस देखें
ये भी पढ़ें
और पढ़ें