RPSC Exam Date : खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा की डेट घोषित, आयोग ने जारी किया प्रेस नोट
Author:
Last Updated:
RPSC Exam Date : राजस्थान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 200 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अब इस भर्ती के संबंध में एक जरूरी प्रेस नोट जारी किया है.

RPSC Exam Date : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022-23 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. आयोग की इस भर्ती परीक्षा के जरिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 200 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. आयोग ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा शेड्यूल की पीडीएफ कॉपी अपलोड की है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) परीक्षा 2022 का आयोजन 27 जून 2023 को किया जाएगा. विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम यथा समय जारी किया जाएगा.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2022 से शुरू हुई थी. आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2022 तक चली थी. परीक्षा का डिटेल कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा.
About the Author
Praveen Singh
2015 से काम शुरू किया. न्यूज 18 हिंदी के साथ 2021 से काम कर रहे हैं. अभी करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में काम कर रहे हैं. यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी काम किया है. फोटोग्राफी करने और किताबें पढ़ने का शौक है. किता...और पढ़ें
2015 से काम शुरू किया. न्यूज 18 हिंदी के साथ 2021 से काम कर रहे हैं. अभी करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में काम कर रहे हैं. यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी काम किया है. फोटोग्राफी करने और किताबें पढ़ने का शौक है. किता... और पढ़ें
और पढ़ें