Advertisement

RRB Group D Exam: महिला और पुरुषों के लिए अलग हैं नियम, जानें फिजिकल टेस्ट में क्या करना होगा

Last Updated:

RRB Group D Exam, Sarkari Naukri: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल भी रिलीज कर दिया गया है (RRB Group D Physical Test). आरआरबी ग्रुप डी की कंप्यूटर बेस्ड थ्योरी परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर सकते हैं. जानिए इसके लिए क्या नियम बनाए गए हैं.

महिला और पुरुषों के लिए अलग हैं नियम, जानें RRB के फिजिकल टेस्ट की शर्तRRB Group D Exam: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र होंगे
नई दिल्ली (RRB Group D Exam, Sarkari Naukri). रेलवे भर्ती बोर्ड ने कुछ दिनों पहले आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. यह परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी. इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे. उसमें कट ऑफ मेरिट लिस्ट में रहने के बाद ही वह नौकरी के लिए पात्र होंगे.

RRB ग्रुप डी सीबीटी में पास हुए उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट शेड्यूल जारी हो चुका है. पात्र उम्मीदवार वेबसाइट से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. यह जानकारी वेस्टर्न रेवले आरआरसी अहमदाबाद ने दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिजिकल टेस्ट 10 जनवरी 2023 से शुरू होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड एक हफ्ते पहले जारी किए जाएंगे.

कब, कहां होगा फिजिकल टेस्ट?
आरआरसी चेन्नई ने भी अपना शेड्यूल जारी किया है (RRB Group D Physical Test). उसके मुताबिक, उस जोन का फिजिकल टेस्ट 19 जनवरी 2023 को होगा. ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर 10 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक फिजिकल टेस्ट का आयोजन करेगा. अन्य आरआरसी भी जल्द ही फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी कर देंगे. आपको सलाह दी जाती है कि नए अपडेट्स चेक करते रहें.
महिला और पुरुषों के लिए क्या शर्तें हैं?
पुरुष उम्मीदवारों को एक बार में 36 किलो के वजन के साथ 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी. इसके अलावा 4 मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ भी पूरी करनी होगी. वहीं, महिला उम्मीदवारों को एक बार में 30 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी. इसके अलावा 5 मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ भी पूरी करनी होगी.

About the Author

Deepali Porwal
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ...और पढ़ें
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ... और पढ़ें
homejobs
महिला और पुरुषों के लिए अलग हैं नियम, जानें RRB के फिजिकल टेस्ट की शर्त
और पढ़ें