Advertisement

SSC CGL Tier 2 एग्जाम 2023: कितने नंबर का पेपर अटेंप्ट करना रहा GOOD, जानें कैसे था डिफिकल्टी लेवल

Edited by:
Last Updated:

SSC CGL Tier 2 Exam Analysis 2023: पेपर 1 दो शिफ्ट में हुआ. पेपर में मैथैटिकल एबिलिटीज, रीजनिंग & जनरल इंटेलीजेंस, इंग्लिश लेंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट टॉपिक्स शामिल थे.

SSC CGL Tier 2 एग्जाम 2023: कितने नंबर का पेपर अटेंप्ट करना रहा GOODSSC Phase XI registration: एसएससी के 5369 पदों पर कल तक कर सकते हैं आवेदन.
SSC CGL Tier 2 Exam Analysis 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने देशभर में 2 से 7 मार्च तक SSC CGL Tier 2 एग्जाम आयोजित किया. ये परीक्षा बड़े लेवल पर होने वाली सरकारी परीक्षाओं में से एक है. ये परीक्षा ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए ग्रेड ‘B’ और ‘C’ कैटेगिरी में विभिन्न मंत्रालयों, डिपार्टमेंट्स और भारत में अलग-अलग सरकारी ऑफिस में भर्ती के लिए हुई. पढ़ें SSC CGL Tier 2 एग्जाम का एनालिसिस.

SC CGL Tier II एग्जाम यानि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2023 कुल जमा 3 फेज में हुआ. जिसमें Paper-1 सभी पदों पर भर्ती के लिए कंपलसरी था, Paper-2 जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर JSO के लिए, Paper-3 असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर के लिए था.
-पेपर 1 दो शिफ्ट में हुआ. पेपर में मैथैटिकल एबिलिटीज, रीजनिंग & जनरल इंटेलीजेंस, इंग्लिश लेंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट टॉपिक्स शामिल थे.

चेक करें पेपर का रिव्यू, कितने सवाल करना रहा गुड अटेंप्ट
-कैंडिडेट्स के मुताबिक टियर 2 पेपर का डिफिकल्टी लेवल आसान से मोडरेट बताया जा रहा है. जानिए कितने नंबर तक पेपर अटेंप्ट करना GOOD माना जा रहा है.
मैथैटिकल एबिलिटीज में कुल 30 सवाल थे. ये आसान से मध्यम कैटेगिरी में रखे गए हैं. 23-25 सवाल अटेंप्ट करना गुड अटेंप्ट माना गया है.

रीजनिंग & जनरल इंटेलीजेंस में कुल सवाल आए. इसमें 22-25 सवाल अटेंप्ट करना गुड अटेंप्ट माना जा रहा है. इस सब्जेक्ट का डिफिकल्टी लेवल आसान माना जा रहा है.
इंग्लिश लेंग्वेज & कॉम्प्रेहेंशन में कुल 45 सवाल आए. डिफिकल्टी लेवल आसान माना जा रहा है. इसके 35-40 सवाल अटेंप्ट करना गुड माना जा रहा है.

जनरल अवेयरनेस में कुल 25 सवाल आए. जिसमें से 15-17 अटेंप्ट करना GOOD अटेंप्ट माना जा रहा है. इसका डिफिकल्टी लेवल, आसान से मध्यम माना जा रहा है.
कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट सेक्शन में कुल 20 सवाल आए, 14-16 सॉल्व करना GOOD अटेंप्ट माना जा रहा है. इसका डिफिकल्टी लेवल आसान माना जा रहा है.

About the Author

Farha Fatima
2015 से काम शुरू किया. न्यूज 18 हिंदी के साथ 2017 से काम कर रही हैं. यहां फीचर सेक्शन में #PGStory सीरीज की. हेल्थ एक्सप्लेनर के साथ में उन टॉपिक्स पर फेसबुक लाइव भी किया. नॉलेज सेक्शन में लेटेस्ट ट्रेंडिंग टॉप...और पढ़ें
2015 से काम शुरू किया. न्यूज 18 हिंदी के साथ 2017 से काम कर रही हैं. यहां फीचर सेक्शन में #PGStory सीरीज की. हेल्थ एक्सप्लेनर के साथ में उन टॉपिक्स पर फेसबुक लाइव भी किया. नॉलेज सेक्शन में लेटेस्ट ट्रेंडिंग टॉप... और पढ़ें
homejobs
SSC CGL Tier 2 एग्जाम 2023: कितने नंबर का पेपर अटेंप्ट करना रहा GOOD
और पढ़ें