Civil Judge Salary: यूपी में किस परीक्षा से बनते हैं सिविल जज, कितनी मिलती है सैलरी और क्या क्या सुविधाएं?
Written by:
Last Updated:
UP PCS J Salary: बहुत सारे युवाओं का सपना जज बनने का होता है. इसके लिए तमाम युवा सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हैं. काफी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन हो जाता है. आज हम आपको बताते हैं उत्तर प्रदेश ज्यूडिसियल सर्विसेज (UPPCS J) के बारे में. आइए जानते हैं यूपी पीसीएस जे में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलती हैं.

UP PCS J Salary: तमाम स्टूडेंट्स हर साल सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हैं. इसमें से कुछ लॉ ग्रेजुएट ज्यूडिसियल सर्विसेज में जाते हैं. इसके लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है. उत्तर प्रदेश में सिविल जजों के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC, यूपीपीएससी) की ओर से पीसीएस जे (PCS J) की परीक्षाएं कराई जाती हैं. इसमें चयनित उम्मीदवार ही सिविल जज (जूनियर डिविजन)के पदों पर नियुक्त होते हैं. इसके लिए यूपीपीएससी की ओर से पीसीएस जे की भर्तियां निकाली जाती हैं. पिछले साल यूपीपीएससी की ओर से कुल 303 सिविल जजों की भर्तियां निकाली गई थीं.
UP PCS J selection process: कैसे होता है सिविल जज का सेलेक्शन
यूपी पीसीएस जे में भी उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रोसेस भी यूपीएससी (UPSC) की तरह ही होता है. सिविल जज के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को यूपी पीसीएस जे (UP PCS J) की प्रीलिम्स की परीक्षा देनी होती है. इसमें सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. मेंस में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होता है. इसमें सफल अभ्यर्थियों की तैनाती सिविल जज (जूनियर डिविजन) के रूप में की जाती है.
यूपी पीसीएस जे में भी उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रोसेस भी यूपीएससी (UPSC) की तरह ही होता है. सिविल जज के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को यूपी पीसीएस जे (UP PCS J) की प्रीलिम्स की परीक्षा देनी होती है. इसमें सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. मेंस में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होता है. इसमें सफल अभ्यर्थियों की तैनाती सिविल जज (जूनियर डिविजन) के रूप में की जाती है.
UP PCS J Annual Package: सिविल जज की सैलरी
यूपी पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद सिविल जज (जूनियर डिविजन) के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे स्केल 27700-44770 मिलता है. यूपी पीसीएस जूडिसियरी के तहत पे लेवल 9 के तहत बेसिक पे 56100 रुपये सैलरी निर्धारित है. इसके अलावा डियरनेस अलाउंस 9537 रुपये दिया जाता है. ग्रास सैलरी की बात करें तो 70 हजार रुपये मिलेगी और यूपी पीसीएस जे की इन हैंड सैलरी 65000 मिलेगी. इस तरह एक सिविल जज का सालाना पैकेज 7.8 लाख होता है.
यूपी पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद सिविल जज (जूनियर डिविजन) के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे स्केल 27700-44770 मिलता है. यूपी पीसीएस जूडिसियरी के तहत पे लेवल 9 के तहत बेसिक पे 56100 रुपये सैलरी निर्धारित है. इसके अलावा डियरनेस अलाउंस 9537 रुपये दिया जाता है. ग्रास सैलरी की बात करें तो 70 हजार रुपये मिलेगी और यूपी पीसीएस जे की इन हैंड सैलरी 65000 मिलेगी. इस तरह एक सिविल जज का सालाना पैकेज 7.8 लाख होता है.
UP PCS J Perks and Allowances: सैलरी के अलावा और क्या?
यूपी पीसीएस जूडिसियरी में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को कुछ अलाउंसेस भी दिए जाते हैं. इसमें हाउस रेंट अलाउंसेस(HRA),डियरनेस अलाउंस (DA), सिटी कंपेंसटरी अलाउंस (CCA), टांसपोर्ट अलाउंस (TA), फ्री एकमोडेशन, पर्सनल व्हीकल आदि की भी सुविधाएं मिलती हैं.
यूपी पीसीएस जूडिसियरी में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को कुछ अलाउंसेस भी दिए जाते हैं. इसमें हाउस रेंट अलाउंसेस(HRA),डियरनेस अलाउंस (DA), सिटी कंपेंसटरी अलाउंस (CCA), टांसपोर्ट अलाउंस (TA), फ्री एकमोडेशन, पर्सनल व्हीकल आदि की भी सुविधाएं मिलती हैं.
Civil Judge Career Growth and Promotions: कैसे मिलता है प्रमोशन
यूपी जूडिसियल सर्विसेज के तहत सिविल जज एंट्री लेवल का पद माना जाता है. सबसे पहले उम्मीदवार को सिविल जज (जूनियर डिविजन) का पद मिलता है. इसके बाद वह सिविल जज (सीनियर डिविजन), एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, डिस्ट्रिक्ट जज और चीफ ज्युडिसियल मजिस्ट्रेट (CJM) आदि के पदों पर प्रमोशन मिलता है.
यूपी जूडिसियल सर्विसेज के तहत सिविल जज एंट्री लेवल का पद माना जाता है. सबसे पहले उम्मीदवार को सिविल जज (जूनियर डिविजन) का पद मिलता है. इसके बाद वह सिविल जज (सीनियर डिविजन), एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, डिस्ट्रिक्ट जज और चीफ ज्युडिसियल मजिस्ट्रेट (CJM) आदि के पदों पर प्रमोशन मिलता है.
About the Author
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य... और पढ़ें
और पढ़ें